डिजिटल विज्ञापन बाजार में तेज वृद्धि जारी रहेगीः रिपोर्ट

Edited By Supreet Kaur,Updated: 03 May, 2018 04:54 PM

digital advertising market will continue to grow fast

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में डिजिटल विज्ञापन बाजार में तेजी इस साल भी जारी रहेगी और इसके संचयी आधार पर 30 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ दिसंबर तक 12,046 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) तथा कांतार आईएमआरबी...

नई दिल्लीः एक रिपोर्ट के अनुसार देश में डिजिटल विज्ञापन बाजार में तेजी इस साल भी जारी रहेगी और इसके संचयी आधार पर 30 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ दिसंबर तक 12,046 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) तथा कांतार आईएमआरबी की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

इसके अनुसार डिजिटल विज्ञापन खर्च 2017 के आखिर तक लगभग 9,266 करोड़ रुपए रहना अनुमानित है। यह देश में कुल विज्ञापन खर्च (59000 करोड़ रुपए) का लगभग 16 फीसदी रहेगा। इसके अनुसार कुल खर्च के लिहाज से 2017 में डिजिटल विज्ञापन खर्च में बैंकिंग, वित्तीय सेवा व बीमा क्षेत्र (बीएफएसआई) 2022 करोड़ रुपए के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद ईकामर्स का नंबर आता है। इसके अनुसार कुल डिजिटल विज्ञापन खर्च में 68 फीसदी चार खंडों से आता है। डिजिटल विज्ञापन में बीएफएसआई का सबसे बड़ा 46 फीसदी हिस्सा है। उसके बाद ईकामर्स, दूरसंचार व ट्रेवल का नंबर आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में कुल डिजिटल विज्ञापन खर्च में 27 फीसदी सर्च पर किया गया।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!