माल्या की कंपनी के पास पड़े 1,025 करोड़ रुपए के शेयर UBHL को स्थानांतरित

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2019 06:28 PM

drt transfers ubl shares worth over rs 1 025 cr held by ubhl

शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएचएल) ने सोमवार को कहा कि बेंगलूरु स्थिति कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) के नाम के उसके शेयर उसे हस्तांतरित कर कर दिए हैं।

नई दिल्लीः शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएचएल) ने सोमवार को कहा कि बेंगलूरु स्थिति कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) के नाम के उसके शेयर उसे हस्तांतरित कर कर दिए हैं। विजय माल्या से जुड़ी यूबीएचएल के पास यूबीएल की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसका मूल्य 1,025 करोड़ रुपए के आस-पास बैठता है। 

यूबीएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, 'बेंगलुरू में डीआरटी- दो के वसूली अधिकारी प्रथम ने 74,04,932 इक्विटी शेयरों का स्थानांतरण किया है।' दिसंबर तिमाही में बंबई शेयर बाजार को दिए आंकड़ों के मुताबिक, यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड में माल्या से जुड़ी यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 

आठ मार्च 2019 को यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड के एक शेयर का मूल्य 1,389.97 रुपए था, इस लिहाज से 74,04,932 इक्विटी शेयरों का अनुमानित मूल्य 1,029.26 करोड़ रुपए बैठता है। बैंक समेत विभिन्न ऋणदाता माल्या द्वारा लिए गए कर्ज की वसूली के लिए यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड पर दबाव बना रहे हैं। विजय माल्या बैंकों से 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज लेकर देश से फरार होकर ब्रिटेन भाग गए हैं। भारत की ओर से उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जोर-शोर से की जा रही हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!