खाने के तेल हो गए सस्ते, एक महीने में 35-40% फिसले रेट्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jul, 2022 12:57 PM

edible oil has become cheaper rates slip by 35 40 in a month

मलेशिया एक्सचेंज में भारी गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सभी तेल-तिलहनों की कीमतें नीचे आईं। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुबह के कारोबार में लगभग आठ प्रतिशत की गिरावट आने से तेल-तिलहनों के भाव औंधे मुंह जा गिरे।...

बिजनेस डेस्कः मलेशिया एक्सचेंज में भारी गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सभी तेल-तिलहनों की कीमतें नीचे आईं। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुबह के कारोबार में लगभग आठ प्रतिशत की गिरावट आने से तेल-तिलहनों के भाव औंधे मुंह जा गिरे। शिकॉगो एक्सचेंज सोमवार को बंद है। इस जोरदार गिरावट से विशेषकर सोयाबीन डीगम, सीपीओ, पामोलीन जैसे आयातित तेलों के दाम पिछले एक महीने में लगभग 35-40 प्रतिशत टूटे हैं। देशी तेलों के दाम पहले से मंदा चल रहे थे इसलिए गिरावट के दबाव में दाम तो टूटे हैं, पर आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल की गिरावट मामूली है।

सूत्रों ने कहा कि बिनौला में कारोबार लगभग समाप्त हो चला है और नमकीन बनाने वाली कंपनियां या गुजरात में उपभोक्ता बिनौला तेल की कमी को मूंगफली से पूरा कर रहे हैं। इस वजह से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। सूत्रों ने कहा कि आयातकों की हालत बहुत खराब है और बंदरगाहों पर उनका माल पड़ा है। आयातक पहले ही बाजार के दाम टूटने से कम भाव पर बिक्री को मजबूर थे। सोमवार की भारी गिरावट ने उनकी कमर तोड़ दी है और ''बैंकों से इन आयातकों द्वारा लिया गया कर्ज का डूबने की आशंका पैदा हो गई है।'' 

सूत्रों ने कहा कि इस बीच सरकार द्वारा तेल रिफाइनिंग (उपभोक्ताओं को बिक्री करने वाले) करने वाली आयातक कंपनियों को साल भर में 20 लाख टन सूरजमुखी और 20 लाख टन सोयाबीन डीगम का शुल्कमुक्त आयात करने की छूट देने से आयातकों की स्थिति और बदहाल हो गई है। सूत्रों ने कहा कि सरसों की उपलब्धता लगातार कम हो रही है और इसकी मांग ठीक ठाक है, इसलिए गिरावट का असर इसपर अधिक नहीं आया है।

सूत्रों ने कहा कि आयातक हर तरफ से परेशान हैं क्योंकि पहले डॉलर के जिस भाव पर उन्होंने खाद्य तेल आायत का अनुबंध किया था, रुपए के मूल्य में गिरावट के कारण उस बैंक कर्ज के लिए उन्हें अब अधिक धनराशि का भुगतान करने का संकट आ गया है। सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों के मामले में अनिश्चितता को केवल तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाकर ही दूर किया जा सकता है।

आइए चेक करें सोमवार को तेल-तिलन का भाव कैसा रहाः

  • सरसों तिलहन - 7,385-7,435 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली - 6,765 - 6,890 रुपएप्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,710 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,635 - 2,825 रुपए प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 2,360-2,440 रुपए प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,505 रुपए प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,850 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,500 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपए प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 11,900 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना - 6,350-6,450 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज 6,100- 6,150 रुपए प्रति क्विंटल
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपए प्रति क्विंटल

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!