आनंद महिंद्रा ने कहा- महिलाएं-युवा और नए वोटर देश का भविष्य तय करेंगे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 May, 2019 06:01 PM

election results  turning point in history is unfolding before my eyes

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का कहना है कि नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता बनने के करीब हैं। लोकसभा चुनावों की मतगणना को देखते हुए महसूस हुआ कि मेरी आंखों के सामने इतिहास नया मोड़...

मुंबईः महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का कहना है कि नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता बनने के करीब हैं। लोकसभा चुनावों की मतगणना को देखते हुए महसूस हुआ कि मेरी आंखों के सामने इतिहास नया मोड़ ले रहा है। दो नए पावर ब्लॉक संस्थानों को बदल रहे हैं। मैं राजनीतिक दलों की नहीं बल्कि महिलाओं-युवाओं और नए वोटरों की बात कर रहा हूं। वो भारत का भविष्य तय करेंगे। उनकी संख्या बढ़ रही है।

मोदी का विजन विकास को आगे बढ़ाएगा: अनिल अग्रवाल
वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा- शानदार रुझान आ रहे हैं। लोकतंत्र की जीत हो रही है। विकास के लिए मतदान करने वाली जनता को इसका श्रेय जाता है। नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए अग्रवाल ने कहा कि उनका विजन भारत की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

देश में रिफॉर्म का वक्त: उदय कोटक
कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने कहा- भारत में बदलाव का वक्त है। रिफॉर्म का वक्त है। मैं देश के ग्लोबल सुपरपावर बनने का सपना देख रहा हूं। नरेंद्र मोदी, भाजपा और एनडीए को हार्दिक बधाई। बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए-2 को अपने पहले कार्यकाल में तैयार योजना को लागू करने पर फोकस करना होगा। मजबूत सुधारों और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ इकोनॉमिक इंजन में जान फूंकने की जरूरत है।

कॉरपोरेट टैक्स कम होना चाहिए: आदि गोदरेज
गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज का कहना है कि नई सरकार से उम्मीद है कि वह जीडीपी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कदम उठाएगी। गोदरेज ने कहा कि हमारे देश में कॉरपोरेट टैक्स की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसे कम किया जाना चाहिए। सरकार ने इसे घटाकर 25% करने का वादा किया था। छोटी कंपनियों को राहत दी गई लेकिन बड़ी कंपनियों को नहीं। मुझे लगता है कि कॉरपोरेट टैक्स कम करने का कदम बेहद अहम होगा।

साहसिक सुधारों की जरूरत: अरविंद पनगड़िया
नीति आयोग के पूर्व चेयरमैन अरविंद पनगड़िया ने ट्वीट कर कहा कि अब साहसिक सुधारों और देश को पूरी तरह बदलने का वक्त है। सरकार को बिजनेस के लिए स्वस्थ ईकोसिस्टम तैयार करना चाहिए और कारोबारियों को रोजगार बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!