एक्सप्रेस ट्रेनों में मात्र 40 रुपए में मिलेगी भोजन की थाली

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Jun, 2018 03:17 PM

express trains will get only 40 rupees food plate

रेल सफर के दौरान खान-पान के मनमाने दाम वसूलने वाले वेंडरों से हम कभी ना कभी परेशान हुए होंगे। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान श्रेणी में भोजन की थाली की कीमत मात्र 40 रुपए है

बिजनेस डेस्कः रेल सफर के दौरान खान-पान के मनमाने दाम वसूलने वाले वेंडरों से हम कभी ना कभी परेशान हुए होंगे। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान श्रेणी में भोजन की थाली की कीमत मात्र 40 रुपए है जबकि राजधानी और दुरंतो जैसी वीआईपी ट्रेनों में भोजन का थाल मात्र 140 रुपए में उपलब्ध है।

PunjabKesari

रेलवे बोर्ड ने आरटीआई में जानकारी दी, जिसके अनुसार शताब्दी, राजधानी तथा दुरंतो ट्रेनों में टिकट के साथ लिया जाने वाला कैटरिंग शुल्क यात्री के टिकट की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है। 

PunjabKesari

प्रथम एसी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में सुबह की चाय की कीमत 15 रुपए तथा अन्य श्रेणियों में 10 रुपए है। सुबह का नाश्ता प्रथम एसी तथा ईसी में 90 रुपए, द्वितीय तथा तृतीय एसी एवं एसी चेयरचार (सीसी) में 70 रुपए तथा स्लीपर क्लास में 40 रुपए में है। दिन और रात का भोजन प्रथम एसी तथा ईसी में 140 रुपए, द्वितीय/तृतीय एसी एवं सीसी में 120 रुपए तथा स्लीपर क्लास में 75 रुपए में है। 

PunjabKesari

रात का खाना नहीं मिलने वाले ट्रेनों में प्रथम एसी तथा ईसी में शाम की चाय 70 रुपए में तथा रात का खाना मिलने पर 45 रुपए है जबकि द्वितीय तथा तृतीय एसी एवं सीसी में 45 रुपए तथा स्लीपर क्लास में 20 रुपए है। आरटीआई सूचना के अनुसार नई दरें 09 अप्रैल 2018 से लागू हैं। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!