सस्ती हुईं खाने-पीने की चीजें, थोक महंगाई दर में बड़ी गिरावट, 0.33% हुई WPI

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Oct, 2019 01:00 PM

food and beverage prices became cheaper wpi declined 0 33 wpi

सितंबर महीने में थोक महंगाई में भारी गिरावट आई है। सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई महज 0.33 फीसदी रही, जबकि अगस्त महीने में यह 1.08 फीसदी थी। एक साल पहले यानी सितंबर 2018 में थोक महंगाई 5.22 फीसदी थी।

बिजनेस डेस्कः सितंबर महीने में थोक महंगाई में भारी गिरावट आई है। सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई महज 0.33 फीसदी रही, जबकि अगस्त महीने में यह 1.08 फीसदी थी। एक साल पहले यानी सितंबर 2018 में थोक महंगाई 5.22 फीसदी थी। यह तीन साल से भी ज्यादा का निचला स्तर है। जून 2016 के बाद पहली बार महंगाई इतने निचले स्तर पर गई है। सोमवार को सरकार द्वारा आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं के सूचकांक में अगस्त महीने की तुलना में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है।

PunjabKesari

फलों-सब्जियों, पोर्क की कीमत में 3 फीसदी, ज्वार, बाजरा और अरहर की कीमत में 2 फीसदी और मछली, मटन, चाय की कीमत में 1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि मसालों की कीमत में 4 फीसदी, पान के पत्ते, मटर की कीमत में 3 फीसदी, अंडे और रागी की कीमत में 2 फीसदी तथा राजमा, गेहूं, जौ, उड़द, बीफ, मूंग, चिकन, मक्का आदि प्रत्येक की कीमत में 1 फीसदी की तेजी आई है।

PunjabKesari

सितंबर में महंगाई इंडेक्स में जो बदलाव हुए हैं वे इस तरह हैं-

  • प्राइमरी आर्टिकल महंगाई दर 6.43% से घटकर 5.54%
  • मैन्युफैक्चरिंग महंगाई दर -0.42%
  • खाद्य महंगाई दर 5.75% से बढ़कर 5.98%
  • सब्जियों की WPI 13.07% से बढ़कर 19.43%
  • दाल महंगाई दर 16.36% से बढ़कर 17.94%
  • नॉन-फूड महंगाई दर 4.76% से घटकर 2.18%
  • केमिकल महंगाई दर 0.42% के मुकाबले -1.42%
  • कोर महंगाई दर -0.3% के मुकाबले -1.1%
  • फ्यूल, पावर महंगाई दर -4% के मुकाबले -7.05%
  • दूध महंगाई दर 1.18% से बढ़कर 1.32%
  • प्याज महंगाई दर 33.01% से बढ़कर 122.40%
  • चीनी महंगाई दर 1.37% से बढ़कर 4.65%
  • जुलाई संशोधित WPI 1.08% से बढ़कर 1.17%

PunjabKesari

थोक महंगाई के मोर्चे पर सरकार समेत आम आदमी को राहत मिली है। हालांकि इस महीने प्याज के दामों में तेजी के चलते सितंबर में प्याज की थोक महंगाई 33.01 फीसदी से बढ़कर 122.40 फीसदी रही। दालों की कीमतों में मामूली चढ़त के साथ दालों की थोक महंगाई 16.36 फीसदी से बढ़कर 17.94 फीसदी पर आ गई। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक मगंगाई 0 फीसदी से घटकर -0.42 फीसदी और फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई -4 फीसदी से घटकर -7.05 फीसदी रही है। 

 

गौरतलब है कि अगस्त महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई करीब 25 महीने के निचले स्तर 1.08 फीसदी पर रही थी। जुलाई के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक साल पहले की समान अविध यानी अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी। इसके पहले खुदरा महंगाई में बढ़त का आंकड़ा आया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!