पूर्व CEA सुब्रमण्यन ने जताई हैरानी, कहा- अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है, तो शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Dec, 2019 10:05 AM

former cea subramanian said economy is going down

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने इस बात पर हैरानी जताई है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है, जबकि देश की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है। सुब्रमण्यन ने कहा कि उनके लिए यह ‘पहेली'' है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है।

अहमदाबादः पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने इस बात पर हैरानी जताई है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है, जबकि देश की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है। सुब्रमण्यन ने कहा कि उनके लिए यह ‘पहेली' है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है।
PunjabKesari
कई चीजें समझ से बाहर
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यन ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस केंद्र के अर्थशास्त्र के बर्ताव पर पहली परियोजना से मुझे इस सवाल का जवाब मिल सकेगा कि कैसे अर्थव्यवस्था नीचे और नीचे और शेयर बाजार ऊपर और ऊपर जा रहा है।'' सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘यदि आप मेरे लिए इस पहेली को सुलझा सकते हैं तो मैं अमेरिका से सीधे यहां आऊंगा, इसके अलावा कई और चीजें मुझे समझ नहीं आती हैं जैसे भारत के वित्तीय बाजार।''
PunjabKesari
विकास दर गिरकर 4.5 फीसदी पर आई
सुब्रमण्यन ने हाल में कहा था कि भारत गहरी मंदी की ओर जा रहा है। गौरतलब है कि देश की विकास दर में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में विकास दर गिरकर 4.5 फीसदी पर आ गई, जो छह साल से अधिक का निचला स्तर है। पहली तिमाही में देश की विकास दर पांच फीसदी रही थी।
PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!