गडकरी ने परिधान निर्यातकों के संघ से निर्यात बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Aug, 2020 10:21 AM

gadkari asks union of garment exporters to take steps to increase exports

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) से परिधानों का निर्यात दोगुना करने के लिए कदम उठाने को कहा। इसके लिए उन्होंने वैश्विक बाजार की प्रतिस्पर्धा को ध्य में रखते हुए प्रौद्योगिकी

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) से परिधानों का निर्यात दोगुना करने के लिए कदम उठाने को कहा। इसके लिए उन्होंने वैश्विक बाजार की प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए प्रौद्योगिकी उन्नयन और गुणवत्ता बेहतर करने के लिए शोध को बढ़ावा देने पर जोर दिया। 

एईपीसी की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री गडकरी ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में सरकार नकदी प्रबंधन के लिए सहायता उपलब्ध करा रही है। इसके लिए हाल ही में एक पैकेज की घोषणा की गई है। वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एईपीसी और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा शुरू की गई संयुक्त वर्चुअल कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। 

गडकरी ने उत्पाद एवं डिजायनों की जांच के लिए प्रयोगशाला परीक्षण कैंप और डिजाइन केंद्र की जरूरत पर भी बल दिया। इसके अलावा कपड़ा उद्योग में नए स्रोतों मसलन के बांस के उपयोग की संभावनाओं को भी तलाशने के लिए कहा। उन्होंने परिधान उद्योग से ग्रामीण, पिछड़े या आदिवासी इलाकों में संकुल स्थापित करने को कहा ताकि वहां विकास हो सके और रोजगार निर्माण भी हो सके। 

हस्तशिल्प समेत 2018 में घरेलू कपड़ा और परिधान उद्योग का कारोबार 140 अरब डॉलर रहा। इसमें करीब 100 अरब डॉलर की घरेलू खपत रही जबकि 40 अरब डॉलर का निर्यात किया गया। वर्ष 2021 तक देश में कपड़ा और परिधान उद्योग के 223 अरब डॉलर का होने की उम्मीद है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!