2008 के बाद पहली बार गिरी स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री, अब 5जी का इंतजार

Edited By vasudha,Updated: 29 Jan, 2020 01:32 PM

global sales of smartphones fell for the first time since 2008

स्मार्टफोन्स की वैश्विक बिक्री 2008 के बाद 2019 में पहली बार 2 प्रतिशत कम हुई है। रिसर्च व एडवाइजरी कम्पनी गार्टनर ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2019 स्मार्टफोन विक्रेताओं के लिए एक चुनौती भरा साल था लेकिन 2019 के मुकाबले 3...

बिजनेस डेस्क: स्मार्टफोन्स की वैश्विक बिक्री 2008 के बाद 2019 में पहली बार 2 प्रतिशत कम हुई है। रिसर्च व एडवाइजरी कम्पनी गार्टनर ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2019 स्मार्टफोन विक्रेताओं के लिए एक चुनौती भरा साल था लेकिन 2019 के मुकाबले 3 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2020 में दुनियाभर में स्मार्टफोन का आंकड़ा 1.57 अरब यूनिट होने की उम्मीद है।

 

गार्टनर ने कहा कि 2020 में अधिक देशों में 5जी नैटवर्क कवरेज आने के बाद उम्मीद है कि बाजार फिर से वृद्धि करेगा क्योंकि जिन ग्राहकों ने फोन खरीद को होल्ड पर रखा था वे 2020 में फोन की कीमतें कम होने का इंतजार कर रहे हैं। गार्टनर ने अनुमान लगाया है कि 2020 में 5जी मोबाइल फोन की सेल 22.1 करोड़ होगी। यह कुल मोबाइल फोन की बिक्री का 12 प्रतिशत होगा और 2021 में यह बिक्री दोगुने से भी ज्यादा होकर 48.9 करोड़ यूनिट होगा।

 

बढ़ेगी 5जी स्मार्टफोन की बिक्री
गार्टनर में रिसर्च वाइस प्रैजीडैंट एनेट जिमरमैन ने कहा कि 2020 में 5जी फोन का व्यावसायिकीकरण तेज होगा। 300 डॉलर से कम कीमत वाले 5जी स्मार्टफोन की घोषणा की जाएगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि 12 महीने के समय में 5जी फोन की सेल्स ग्रोथ 4जी फोन से ज्यादा हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2020 में स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में ग्रेटर चीन और उभरता हुआ एशिया/पैसिफिक बाजार अपना पहला व दूसरा पायदान बनाए रखेंगे। इन क्षेत्रों में इनकी बिक्री क्रमश: 43.23 करोड़ और 37.68 करोड़ रहेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!