लगातार दूसरे दिन गो एयर की 19 उड़ानें रद्द, जानें इसके पीछे क्‍या बताई जा रही वजह

Edited By Pardeep,Updated: 25 Dec, 2019 12:22 AM

go air s 19 flights canceled for the second consecutive day

वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी कई उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन ने कुल 19 उड़ानें रद्द की हैं जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि गोएयर ने सोमवार को कुछ विमान...

मुंबईः वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी कई उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन ने कुल 19 उड़ानें रद्द की हैं जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि गोएयर ने सोमवार को कुछ विमान और चालक दल उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपनी 21 उड़ानें रद्द की थीं। हालांकि, एयरलाइन ने कहा था कि उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन, खराब मौसम और चालक दल के ड्यूटी नियमों सहित अन्य कारणों से उड़ानें रद्द की हैं। एयरलाइन एक दिन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर औसतन 200 से ज्यादा उड़ानों का परिचालन करती है। उसके बेड़े में 57 विमान हैं।
PunjabKesari
घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने मीडिया को बताया, ‘‘गोएयर ने आज (मंगलवार) के लिए 19 उड़ानें रद्द की हैं क्योंकि उसके पास पर्याप्त संख्या में विमान और पायलट उपलब्ध नहीं हैं।'' सूत्र ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोच्चि, पटना और लखनऊ सहित अन्य कई शहरों के लिए उड़ानें रद्द की गई हैं। गोएयर से इसपर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!