सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज के भाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Nov, 2020 01:01 PM

gold and silver prices rise know today price

तीन नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की अनिश्चितता के चलते सोमवार को सुबह के कारोबार के दौरान सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.12 फीसदी यानी 61 रुपए बढ़कर 50,760 रुपए प्रति 10 ग्राम...

बिजनेस डेस्कः तीन नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की अनिश्चितता के चलते सोमवार को सुबह के कारोबार के दौरान सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.12 फीसदी यानी 61 रुपए बढ़कर 50,760 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो यह 1.12 फीसदी यानी 682 रुपए बढ़कर 61,547 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

यह भी पढ़ें- वित्त सचिव ने दिए संकेत, लॉकडाउन की वजह से झटका खाई अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगी है

वैश्विक स्तर पर मजबूत डॉलर के चलते सोने में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों को मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का इंतजार है। हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,873.87 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,875.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी मजबूत हुआ। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी 0.9 फीसदी गिरकर 23.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, प्लैटिनम 1.5 फीसदी घटकर 836.37 डॉलर और पैलेडियम 0.2 फीसदी बढ़कर 2,216.05 डॉलर हो गया।

यह भी पढ़ें-  RBI के पूर्व गवर्नरों की चेतावनी, इकॉनमी पर भारी पड़ सकता है बैंकों का बढ़ता NPA

30% कम हुई सोने की मांग: WGC
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी से जुड़े व्यवधानों तथा ऊंची कीमतों के कारण सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 30 फीसदी कम होकर 86.6 टन पर आ गई। पिछले साल की सितंबर तिमाही में सोने की कुल मांग 123.9 टन रही थी। मूल्य के आधार पर, इस दौरान सोने की मांग पिछले साल के 41,300 करोड़ रुपए की तुलना में चार फीसदी कम होकर 39,510 करोड़ रुपए पर आ गई। 

यह भी पढ़ें-  आधार को IRCTC अकाउंट से करें लिंक, मिलेंगे कई फायदे

त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग
भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 25 फीसदी बढ़ी हैं। विश्लेषकों के उम्मीद जताई कि भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ेगी। सोना व्यापक प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित होता है क्योंकि इसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!