सर्राफा समीक्षाः सोना 285 रुपए महंगा, चांदी 180 रुपए उछली

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jan, 2019 12:25 PM

gold silver prices up in last week due to demand from traders in wedding season

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 285 रुपए की मजबूती के साथ 33,160 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 285 रुपए की मजबूती के साथ 33,160 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 180 रुपए चमककर 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 5.85 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,281.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.60 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,281.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का हल निकलने की उम्मीद से डॉलर में मजबूती आई है और निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने के लिए तैयार हुए हैं। इन दोनों कारकों के कारण वैश्विक बाजार में पीली धातु पर दबाव बना है। हालांकि स्थानीय बाजार में मांग रहने के कारण पूरे सप्ताह के दौरान पीली धातु 33,000 के आंकड़े के पार रही है। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.26 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 15.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!