प्याज की बढ़ती कीमतों पर एक्शन में सरकार, जल्द उठाएगी बड़ा कदम

Edited By Supreet Kaur,Updated: 30 Nov, 2019 04:31 PM

government in action on rising prices of onion

प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है जिससे आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में कमी आ सकती है। दरअसल देश के कई शहरों में प्याज की कीमतें 120 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई हैं।

नई दिल्लीः प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है जिससे आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में कमी आ सकती है। दरअसल देश के कई शहरों में प्याज की कीमतें 120 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई हैं। खबरों के अनुसार सरकार कीमतों को कम करने के लिए MMTC को 300 करोड़ रुपए देने जा रही है। इस पैसे से सरकारी कंपनी एमएमटीसी विदेशों से प्याज खरीदेगी।
PunjabKesari
लोगों पर पड़ रहा महंगाई का बोझ
उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर बहुत जल्द ही गृ​ह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक होगी। इसके पहले एक बार बैठक हो चुकी है।आपको बता दें प्याज की करीब 50 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है। प्याज की कीमतों में इजाफा होने के बाद रेस्त्रां मालिकों के लिए बिजनेस चलाना मुश्किल हो गया है। परेशान होकर वे बढ़ती कीमतों का बोझ ग्राहकों पर डाल रहे हैं।
PunjabKesari
विदेश से आएगा प्याज
सरकार मिस्र, तुर्की, हॉलैंड व दूसरें देशों से प्याज मंगाने की कोशिश कर रही है। सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने मिस्र से प्याज खरीदने के लिए समझौते किए हैं। मिस्र से 6090 टन प्याज की खेप अगले महीने देश में आने वाली है। इसके अलावा कारोबारियों ने अफगानिस्तान से प्याज मंगाया है, लेकिन इसके बावजूद देशभर में प्याज की कीमत आसमान पर है।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!