गोयल ने ICICI बैंक मामले में कहा, कानून अपना काम करेगा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2018 12:35 PM

goyal on icici bank law of land will take its own course

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में कथित तौर कुनबा परस्ती बरते जाने के मामले में कहा कि कानून अपना काम करेगा।

मुंबईः वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में कथित तौर कुनबा परस्ती बरते जाने के मामले में कहा कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, ''आईसीआईसीआई बैंक एक अच्छा बैंक है, इसमें प्रक्रिया काफी मजबूत हैं, इससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’’

PunjabKesari

गोयल ने कहा, ''जहां तक कानून की बात है, कानून अपना काम करेगा और इस संबंध में प्रक्रिया पहले से ही चल रही है यह प्रक्रिया आईसीआईसीआई बैंक में आंतरिक तौर पर भी चल रही है और बाहर भी चल रही है। ये रिपोर्टें जल्द ही उपलब्ध होंगी।'' 

PunjabKesari

आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन पर आरोप है कि उसने कुछ कंपनियों को कर्ज दिया जिसके बदले में लाभ हासिल किए गए। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा बैंक के कर्जदारों से वित्तीय लाभ लेने के आरोप है। 

PunjabKesari

आरोप है कि वीडियोकोन समूह को आईसीआईसीआई बैंक से दिए गए कर्ज के बदले कंपनी समूह ने न्यूपावर रिन्यूवेबल्स में धन लगाया। न्यूपावर रिन्यूवेबल्स के प्रवर्तक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!