जनवरी महीने में GST संग्रह रहा 1.02 लाख करोड़ रुपए

Edited By Isha,Updated: 02 Feb, 2019 02:16 PM

gst collection in january month is 1 02 lakh crores

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से कुल संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा है। यह पिछले साल अप्रैल के बाद किसी भी एक महीने में हुआ दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। इससे पहले दिसंबर 2018 में जीएसटी से 94,725 करोड़ रुपए...

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से कुल संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा है। यह पिछले साल अप्रैल के बाद किसी भी एक महीने में हुआ दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। इससे पहले दिसंबर 2018 में जीएसटी से 94,725 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। यह जनवरी 2018 के 89,825 करोड़ रुपए की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। उसने कहा कि दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2019 तक जीएसटीआर-3बी के तहत कुल 73.3 रिटर्न दायर किये गये।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2019 में सकल जीएसटी संग्रह 1,02,503 करोड़ रुपए रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,763 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 24,826 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 51,225 करोड़ रुपए तथा उपकर 8,690 करोड़ रुपए रहा है। यह चालू वित्त वर्ष में तीसरा ऐसा महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार रहा है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल और अक्टूबर में भी जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार रहा है।

चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह 2018 के अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपए, मई में 94,016 करोड़ रुपए, जून में 95,610 करोड़ रुपए, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपए, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए, अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपए, नवंबर में 97,637 करोड़ रुपए और दिसंबर में 94,725 करोड़ रुपए रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!