सरकार को हुआ नुकसान, अगस्‍त में GST कलेक्शन 98202 करोड़ रुपए रहा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 01 Sep, 2019 04:53 PM

gst collection incurred rs 98202 crore in august

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन के मोर्चे पर मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन फिर 1 लाख करोड़ रुपए के नीचे रहा है। राजस्व विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कुल 98,202 करोड़ रुपए का जीएसटी...

नई दिल्लीः वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन के मोर्चे पर मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन फिर 1 लाख करोड़ रुपए के नीचे रहा है। राजस्व विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कुल 98,202 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सिर्फ इंपोर्ट से मिली है। हालांकि इस वर्ष जुलाई में यह राशि 102083 करोड़ रुपए रही थी। जून में यह राशि 99939 करोड़ रुपए रही थी। इस तरह से जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई है।
PunjabKesari
वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अगस्त में संग्रहित जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी कलेक्शन 17733 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी कलेक्शन 24239 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी कलेक्शन 48958 करोड़ रुपए और उपकर कलेक्शन 7273 करोड़ रुपए रहा। एकीकृत जीएसटी में 24818 करोड़ रुपए और उपकर में 841करोड़ रुपए आयात से प्राप्त हुये हैं। जुलाई महीने के 31 अगसत तक 75 लाख 80 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गए।
PunjabKesari
केन्द्र सरकार का कुल राजस्व 40898 करोड़ रुपए
सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 23165 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी और 16623 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी के खाते में दिया है। नियमित आवंटन के बाद जून में केन्द्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 40898 करोड़ रुपए और राज्यों की कुल राशि 40862 करोड़ रुपए रही है। जून और जुलाई 2019 के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति के तौर पर 27955 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!