फरवरी में GST कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर 12% की बढ़त

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Mar, 2023 03:42 PM

gst collection stood at rs 1 49 lakh crore in february

पिछले महीने के मुकाबले सरकार का जीएसटी कलेक्शन 8 हजार करोड़ रुपए कम हुआ है जबकि पिछले साल फरवरी के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जीएसटी कलेक्शन फरवरी में 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

बिजनेस डेस्कः पिछले महीने के मुकाबले सरकार का जीएसटी कलेक्शन 8 हजार करोड़ रुपए कम हुआ है जबकि पिछले साल फरवरी के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जीएसटी कलेक्शन फरवरी में 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फरवरी 2023 में GST के लागू होने के बाद से 11,931 करोड़ रुपए का उच्चतम सरचार्ज कलेक्शन देखा गया, वैसे जीएसटी कलेक्शन जनवरी में 1.57 लाख करोड़ रुपए से अधिक था जो हिस्ट्री में दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन था। अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपए था जो रिकॉर्ड है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि फरवरी, 2023 में कुल जीएसटी संग्रह 1,49,577 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 27,662 करोड़ रुपए है जबकि राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 34,915 करोड़ रुपए है। वहीं एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के मद में 75,069 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए हैं। इसके अलावा 11,931 करोड़ रुपए का उपकर भी शामिल है।

फरवरी 2023 के महीने का राजस्व फरवरी 2022 में जीएसटी राजस्व से 12 प्रतिशत अधिक है, जो कि 1.33 लाख करोड़ रुपए था। मंत्रालय ने कहा कि आम तौर पर फरवरी, 28 दिन का महीना होने के कारण राजस्व का संग्रह अपेक्षाकृत कम होता है।
 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!