27 जुलाई से सस्ते हो जाएंगे LED-वाशिंग मशीन, लागू होंगे नए GST रेट

Edited By Supreet Kaur,Updated: 24 Jul, 2018 02:00 PM

gst decrease in prices of electronic products when new rates apply

शनिवार को जी.एस.टी. परिषद द्वारा वस्तुओं पर घटाए गए जी.एस.टी. का सीधा फायदा त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के साथ-साथ कम्पनियों को भी होने की सम्भावना है। जी.एस.टी. की नई दरें 27 जुलाई से लागू होने के कारण इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में 8 से 10...

बिजनेस डेस्कः शनिवार को जी.एस.टी. परिषद द्वारा वस्तुओं पर घटाए गए जी.एस.टी. का सीधा फायदा त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के साथ-साथ कम्पनियों को भी होने की सम्भावना है। जी.एस.टी. की नई दरें 27 जुलाई से लागू होने के कारण इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में 8 से 10 प्रतिशत गिरावट की उम्मीद है जिससे बाजार में खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में 27 जुलाई से आपके लिए कन्ज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स की शॉपिंग सस्ती हो जाएगी।

PunjabKesari

फ्रिज-वॉशिंग मशीन के दाम घटेंगे
गोदरेज कंज्यूमर एप्लायंस बिजनैस हैड और ई.वी.पी. कमल नंदी के मुताबिक इससे फ्रिज और वॉशिंग मशीन के दाम 7 से 8 प्रतिशत कम होंगे। इसका फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। नंदी के मुताबिक इससे इंडस्ट्री के फैस्टीवल सीजन में 12 से 15 प्रतिशत बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। उनके मुताबिक पिछले एक से डेढ़ साल में इंडस्ट्री की ग्रोथ बहुत कम या सिर्फ सिंगल डिजिट में हुई। उनके मुताबिक उदाहरण के तौर पर सिंगल डोर के फ्रिज के दाम 900 रुपए (मौजूदा कीमत 12000) और टॉप लोड सैमी ऑटोमैटिक मशीन के दाम 700 रुपए (मौजूदा कीमत 10,000) घट जाएंगे। पैनासॉनिक, एल.जी. और सैमसंग जैसी कम्पनियों के मुताबिक जी.एस.टी. घटने से मांग बढ़ेगी।

PunjabKesari

पेंट के दाम होंगे कम
जी.एस.टी. घटने से इस साल बाजार में 7 से 10 प्रतिशत की तेजी आएगी। इसके अलावा पेंट और वार्निश पर भी जी.एस.टी. घटने से त्यौहारी सीजन में इनकी बिक्री बढ़ेगी। दूसरी तरफ से 32 इंच से ज्यादा के टी.वी. की कीमत 15 प्रतिशत बढ़ जाएगी। इसके पीछे रुपए की कमजोरी और वैश्विक स्तर पर पैनल की कीमत बढ़ना प्रमुख कारण है। - मनीष शर्मा, सी.ई.ओ. पैनासॉनिक

PunjabKesari

बढ़ेंगे TV के दाम
32 इंच और 40 इंच टी.वी. के सैगमैंट में अगस्त से कीमत 15 प्रतिशत बढ़ेगी। इन टी.वी. का भारत के 80 प्रतिशत बाजार पर कब्जा है। इससे बड़े टी.वी. की कीमत में 7 से 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी होगी। 26 इंच के छोटे टी.वी. जिनकी कुल बाजार में 5 प्रतिशत ही हिस्सेदारी है, वही सस्ते होंगे। -अवनीत सिंह मारवाह, सी.ई.ओ., सुपर प्लास्ट्रोनिक्स

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!