MSP वृद्धि के बाद हरियाणा के किसानों को प्रति एकड़ 6,000 से 18,000 रुपए का लाभ: मंत्री

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2018 11:46 AM

haryana farmers to get benefit of rs 6 000 18 000 per acre post msp hike

हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनकड़ ने कहा कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के बाद हरियाणा के किसानों को प्रति एकड़ 6,000 से 18,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा।

चंडीगढ़ः हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनकड़ ने कहा कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के बाद हरियाणा के किसानों को प्रति एकड़ 6,000 से 18,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। धनकड़ ने कहा, ''केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित फसलों के एमएसपी में वृद्धि से हरियाणा के धान किसानों को 6,000 रुपए प्रति एकड़, कपास किसानों को 18,000 रुपए प्रति एकड़ और बाजरा किसानों को 7,800 रुपए प्रति एकड़ का लाभ प्राप्त होगा।''

उन्होंने कहा कि एमएसपी में वृद्धि के कारण हरियाणा को 1,500 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा जिसमें धान के लिए 1,200 करोड़ रुपए और अन्य फसलों के लिए 300 करोड़ रुपए शामिल होंगे। मंत्री ने कहा कि हरियाणा में खेती देश में सबसे ज्यादा जोखिम मुक्त पेशा है। उन्होंने विस्तार में जाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 'फसल बीमा योजना' के तहत किसानों को 491 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है।

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से किसानों को 6,000 रुपए से 12,000 रुपए प्रति एकड़ तक की मुआवजा राशि दी गई। वर्ष 2015 के दौरान, गेहूं की फसलों के लिए 1,092 करोड़ रुपए और कपास की फसलों के लिए 276 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसके अलावा, पिछली सरकार के कार्यकाल से लंबित 268 करोड़ रुपए का मुआवजा भी मौजूदा राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिया गया।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!