HCL टेक का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9.8% गिरकर 2,230 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 May, 2018 12:11 PM

hcl tech shares fall 5 on weak q4 numbers

देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,230 करोड़ रह गया। जनवरी-मार्च 2017 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,474 करोड़ रुपए था।

नई दिल्लीः देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,230 करोड़ रह गया। जनवरी-मार्च 2017 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,474 करोड़ रुपए था।

एचसीएल ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 2.2 प्रतिशत बढ़कर 13,480 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 13,183 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2017-18 में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़कर 8,722 करोड़ रुपए हो गया जबकि कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 51,786 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में आय में 9.5 से 11.5 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और सीईओ सी विजयकुमार ने कहा, 'हमने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2017-18 से निष्कर्ष निकाला है कि सभी श्रेणियों में वृद्धि के साथ अग्रणी प्रदर्शन, अधिक ग्राहक जोडऩे और मोड दो तथा तीन सेवाओं से आय में वृ्िद्ध हुई है।' उन्होंने कहा कि नई कारोबारी पेशकशों और प्रौद्योगिकी में रणनीतिक निवेश को ध्यान में रखते हुए कंपनी नए वित्त वर्ष को लेकर भी आश्वस्त है। कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपए प्रतिशत शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।    
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!