जनवरी-सितंबर में गुरुग्राम में घरों की बिक्री तीन गुना होकर 24,482 इकाई पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2022 03:33 PM

home sales in gurugram triple to 24 482 units in january september

चालू कैलेंडर साल के पहले नौ माह यानी जनवरी-सितंबर के दौरान गुरुग्राम में सालाना आधार पर घरों की बिक्री तीन गुना से अधिक होकर 24,482 इकाई पर पहुंच गई है। एनारॉक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक साल पहले समान अवधि में गुरुग्राम में

नई दिल्लीः चालू कैलेंडर साल के पहले नौ माह यानी जनवरी-सितंबर के दौरान गुरुग्राम में सालाना आधार पर घरों की बिक्री तीन गुना से अधिक होकर 24,482 इकाई पर पहुंच गई है। एनारॉक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक साल पहले समान अवधि में गुरुग्राम में आवासीय इकाइयों बिक्री 7,725 रही थी। मुंबई मुख्यालय वाली संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में इस अवधि में घरों की बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 5,040 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,315 इकाई थी। 

जनवरी-सितंबर, 2022 के दौरान ग्रेटर नोएडा में घरों बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 8,651 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,925 इकाई थी। इसी तरह गाजियाबाद में घरों की बिक्री बढ़कर 5,395 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 3,510 इकाई के आंकड़े से 54 प्रतिशत अधिक है। फरीदाबाद में बिक्री 1,018 इकाइयों से लगभग तीन गुना होकर 2,890 इकाई हो गई। एनारॉक के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी-सितंबर के दौरान कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर के बाजार में आवासीय इकाइयों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 49,138 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 22,478 इकाई थी। 

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में हैं, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद हरियाणा का हिस्सा हैं। एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने गुरुग्राम में आवास बिक्री में तेज वृद्धि के लिए निचले आधार प्रभाव और मांग में मजबूत पुनरुद्धार सहित विभिन्न कारकों को वजह बताया। उन्होंने कहा कि पिछले साल बिल्डरों ने कम परियोजनाएं शुरू की थीं, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण मांग काफी कमजोर थी। इस साल आवास क्षेत्र के सभी खंड में आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इनमें सस्ते से लेकर महंगे और लक्जरी घर शामिल हैं।

कुमार ने कहा कि गुरुग्राम के बाजार में स्वतंत्र मंजिलों की अच्छी मांग देखी गई। सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, ‘‘इस साल गुरुग्राम में घरों की बिक्री तेजी से बढ़ी है, क्योंकि सभी कीमतों खंड में मांग बढ़ी है। बिल्डरों ने घर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ कई नई परियोजनाएं शुरू की हैं।'' 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!