आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-जून के बीच आवास बिक्री 4% बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jul, 2019 05:46 PM

housing sales up 4 in eight major cities during january june

देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वर्ष की पहली छमाही में आवास बिक्री चार प्रतिशत और नए आवासों की आपूर्ति 21 प्रतिशत बढ़ी। संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार सस्ते आवासों की मांग बढ़ने से यह वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार...

नई दिल्लीः देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वर्ष की पहली छमाही में आवास बिक्री चार प्रतिशत और नए आवासों की आपूर्ति 21 प्रतिशत बढ़ी। संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार सस्ते आवासों की मांग बढ़ने से यह वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार समीक्षावधि में 1,29,285 आवासों की बिक्री हुई जबकि इससे पिछले साल समान अवधि में 1,24,288 आवास बिके थे। इसी दौरान बाजार में नए आवासों की आपूर्ति बढ़कर 1,11,175 इकाई रही जो पिछले साल 91,739 इकाई थी।

डेवलपरों के पास गैर-बिके आवासों की संख्या नौ प्रतिशत घटकर 4,50,263 इकाई रही। कंपनी ने मंगलवार को अपनी छमाही ‘भारतीय रियल एस्टेट' रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में आवास और वाणिज्यिक संपत्तियों की मांग, आपूर्ति और कीमत का आकलन करती है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (उत्तर) मुदसिर जैदी ने यहां संवाददाताओं से कि 2019 की पहली छमाही में देश में आवासों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी है। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब आवासों की बिक्री बेहतर हुई है। 

आंकड़ों के अनुसार बिक्री में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की वृद्धि दिल्ली-एनसीआर में देखी गयी। इस दौरान यहां 19,852 आवासों की बिक्री हुई। वहीं इसके बाद बेंगलुरु में यह नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 28,225 इकाई रही। इसके अलावा पुणे में 17,364, चेन्नई में 8,979, मुंबई में 33,731, अहमदाबाद में 8,212 और हैदराबाद में 8,334 आवास की बिक्री हुई। हालांकि कलकत्ता में बिक्री इस दौरान 30 प्रतिशत घटकर 4,588 आवास रही। इसकी अहम वजह पश्चिम बंगाल आवास उद्योग नियामक प्राधिकरण की ओर से देरी करना रही। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!