छोटे किसानों के लिए 'कितनी बड़ी मदद' है सालाना 6000?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Feb, 2019 12:09 PM

how big help is 6 000 annually for small farmers

अंतिरम बजट में छोटे किसानों को 6 हजार रुपए की सालाना आर्थिक मदद देने के मोदी सरकार के ऐलान के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई। नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एन.एस.एस.ओ.)

नई दिल्लीः अंतिरम बजट में छोटे किसानों को 6 हजार रुपए की सालाना आर्थिक मदद देने के मोदी सरकार के ऐलान के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई। नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एन.एस.एस.ओ.) और भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के आंकड़ों के आधार पर यह जानने का प्रयास किया गया है कि 6 हजार रुपए की सालाना मदद किसानों के लिए कितनी अहम है। पता चला है कि रकम छोटे किसानों की औसत सालाना आय का 6 प्रतिशत हिस्सा है। 

PunjabKesari

2012-13 की तस्वीर
साल 2016 में एन.एस.एस.ओ. ने जुलाई, 2012 से जून, 2013 के बीच किसानों को होने वाली आय पर एक रिपोर्ट जारी की। इसमें औसत किसान परिवार को प्रति माह 6426 यानी सालाना 77,112 रुपए की कमाई होने की बात कही गई है। 

PunjabKesari

आरोप-प्रत्यारोप का दौर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी.एम. किसान) की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा प्रिय नरेन्द्र मोदी जी 5 साल की आपकी अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया। उन्हें रोजाना 17 रुपए देने हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए वे खड़े हैं और काम कर रहे हैं। पी.एम. मोदी भी विपक्ष को आड़े हाथों लेने से नहीं चूके। उन्होंने कहा-दिल्ली के वातानुकूलित कमरों में बैठे लोग नहीं समझ सकते कि देश के दूरदराज और दुर्गम इलाकों में रहने वाले गरीब किसानों के लिए 6 हजार रुपए क्या मायने रखते हैं। 

PunjabKesari

किसानों की कमाई
6,426 रुपए किसानों की औसत कमाई आय साल 2012-13 में 
10,329 रुपए औसत मासिक आय होने का अनुमान है 2018-19 में 

किसकी कितनी आमदनी 

किसानों के पास भूमि औसत मासिक अनुमानित औसत
  2012-13 2018-19
0.01 हैक्टेयर से कम 4561 रुपए 7331
0.01 से 0.04 हैक्टेयर 4152 रुपए 6674
0.41 से 1.00 हैक्टेयर 5247 रुपए 8434
1.01 से 2.00 हैक्टेयर 7348 रुपए 11811
2.01 से 4.00 हैक्टेयर 10730 रुपए 17247
4.01 से 10.00 हैक्टेयर 19637 रुपए 31563
10 हैक्टेयर से अधिक 41388 रुपए 68524

स्रोत: एन.एस.एस.ओ. और आर.बी.आई. के आंकड़ों पर आधारित।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!