इफको 2,500 कृषि ड्रोन खरीदेगी, 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण देगी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jul, 2023 05:50 PM

iffco to buy 2 500 agriculture drones train 5 000 rural entrepreneurs

देशभर में नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अपने राष्ट्रीय अभियान के तहत अग्रणी सहकारी संस्था इफको 2,500 कृषि-ड्रोन खरीदेगी और 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को इसका प्रशिक्षण देगी। इफको का यह राष्ट्रीय अभियान मंगलवार से शुरू हुआ है। इफको...

नई दिल्लीः देशभर में नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अपने राष्ट्रीय अभियान के तहत अग्रणी सहकारी संस्था इफको 2,500 कृषि-ड्रोन खरीदेगी और 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को इसका प्रशिक्षण देगी। इफको का यह राष्ट्रीय अभियान मंगलवार से शुरू हुआ है। इफको पहले ही अपने उत्पादों... नैनो यूरिया और नैनो डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के चरणबद्ध तरीके से छिड़काव को ड्रोन की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है। इफको ने बयान में कहा, ड्रोन के साथ-साथ सहकारी समिति किसानों के खेतों तक इसे ले जाने के लिए 2,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया (लोडर टाइप) भी खरीदेगी। 

इफको ने कहा, ‘‘नैनो उर्वरकों के छिड़काव के लिए उसके द्वारा खरीदे जा रहे कृषि-ड्रोन की तकनीकी विशिष्टताएं उद्योग मानकों के अनुरूप हैं।'' ऐसा अनुमान है कि एक कृषि ड्रोन प्रतिदिन 20 एकड़ क्षेत्र में इफको नैनो उर्वरक और अन्य कृषि रसायनों का छिड़काव करने में सक्षम होगा। देश की प्रमुख कृषि ड्रोन विनिर्माताओं में आयोटेकवर्ल्ड एविएशन, दक्ष अनमैन्ड सिस्टम, जनरल एयरोनॉटिक्स और पारस एयरोस्पेस शामिल हैं। इफको नैनो उर्वरकों और अन्य सुविधाओं को किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए 2,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया भी खरीदेगी।

सहकारी समिति ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन पर्यावरण के अनुकूल हैं। इससे हाल ही में शुरू की गई ‘पीएम-प्रणाम' योजना को भी समर्थन मिलेगा। इस योजना का लक्ष्य रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करना और वैकल्पिक उर्वरक के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देना है। गांवों में लोगों को इन ड्रोन का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करने को इफको ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है जिसके तहत 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को ड्रोन के जरिए नैनो उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!