आयकरदाता को मिल सकता है तैयार रिटर्न फार्म, IT विभाग ने शुरू की तैयारी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 06:26 PM

income taxpayer can get ready returns form  it department ready to start

सरकारी, गैर-सरकारी या स्थानीय निकाय में साधारण दर्जे की नौकरी करने वाले या ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के बारे में ज्यादा नहीं जानने वाले आयकरदाताओं की सहूलियत के लिए आयकर विभाग उन्हें पहले से भरे हुए फार्म उपलब्ध कराने की सेवा का तोहफा दे सकता है

नई दिल्ली : सरकारी, गैर-सरकारी या स्थानीय निकाय में साधारण दर्जे की नौकरी करने वाले या ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के बारे में ज्यादा नहीं जानने वाले आयकरदाताओं की सहूलियत के लिए आयकर विभाग उन्हें पहले से भरे हुए फार्म उपलब्ध कराने की सेवा का तोहफा दे सकता है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस फैसले की घोषणा आगामी आम बजट में हो सकती है। 

ऐसा हो जाने पर लाखों वेतनभोगियों को राहत मिलेगी। आयकर विभाग से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि सरकार इस समय आयकरदाताओं को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। इसी क्रम में छोटे दर्जे के वेतनभोगियों को राहत दिलाने के लिए उनके भरे हुए फार्म उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है।

आयकर विभाग के नियमों के अनुसार करदाताओं को न सिर्फ  रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है, बल्कि उन्हें ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करना होगा, इसलिए गांव या छोटे शहरों में ही नहीं, बल्कि दिल्ली जैसे महानगर में रहने वाले छोटे कर्मचारियों के लिए यह ङ्क्षचता का सबब है। मजबूरी में ऐसे आयकरदाता ऑनलाइन फार्म भरवाने के लिए या तो किसी जानकार को कहते हैं या फिर किसी वित्तीय जानकार अथवा सी.ए. की सेवाएं लेते हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!