आलू की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, दाम 34 रुपए के पार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Sep, 2018 03:21 PM

increased prices of potato spoiled kitchen budget

सब्जियों में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले आलू के बढ़ते दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। दिल्ली में आलू की कीमतें 34 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी हैं। जानकारों के अनुसार डीजल की बढ़ती कीमतों से आलू के भाव में उछाल आया है।

नई दिल्लीः सब्जियों में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले आलू के बढ़ते दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। दिल्ली में आलू की कीमतें 34 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी हैं। जानकारों के अनुसार डीजल की बढ़ती कीमतों से आलू के भाव में उछाल आया है।

PunjabKesari

दिल्ली में कीमत 35 रुपए
दिल्ली के कई महंगे इलाकों में आलू 35 रुपए में बिक रहा है। सुपरमार्किट में 20 फीसदी डिस्काउंट के बाद आलू 23-27 रुपए किलो में बिक रहा है। कंज्यूमर ऑफेयर्स मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आलू की मौजूदा कीमत अब 34 रुपए पहुंच गई है। मतलब साफ है कि दिल्ली में आलू के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।

PunjabKesari

आलू का उत्पादन पिछले साल से कम
सर्वाधिक बढ़ोतरी दिल्ली में हुई है, जबकि दिल्ली से सटे इलाकों गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में आलू 22 से 29 रुपए किलो बिक रहा है। दिल्ली में आलू की बढ़ती कीमत का मु्द्दा सेक्रेटरीज़ की प्राइज मॉनिटरिंग कमेटी में भी उठने जा रहा है। इस साल आलू का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले थोड़ा सा ही कम हुआ लेकिन दाम आसमान छू रहे हैं जिस पर कमेटी जल्दी ही कई कदम उठा सकती है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!