2025 की पहली छमाही में भारत ने जोड़ी 3.8 GW सोलर ओपन-एक्सेस क्षमता, महाराष्ट्र सबसे आगे

Edited By Updated: 10 Sep, 2025 04:31 PM

india adds 3 8 gw solar open access capacity in first half of 2025 maharashtra

भारत ने साल 2025 की पहली छमाही (H1) में 3.8 गीगावॉट (GW) सोलर ओपन-एक्सेस क्षमता जोड़ी, जो 2024 की समान अवधि में जोड़ी गई 3.9 GW की तुलना में 4% कम है। मर्सम (Mercom) की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही (Q2) 2025 में अकेले 2.7 GW क्षमता जोड़ी गई।

नई दिल्लीः भारत ने साल 2025 की पहली छमाही (H1) में 3.8 गीगावॉट (GW) सोलर ओपन-एक्सेस क्षमता जोड़ी, जो 2024 की समान अवधि में जोड़ी गई 3.9 GW की तुलना में 4% कम है। मर्सम (Mercom) की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही (Q2) 2025 में अकेले 2.7 GW क्षमता जोड़ी गई।

H1 2024 में तेज़ी और H1 2025 में गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, H1 2024 में अधिक इंस्टॉलेशन इसलिए हुए क्योंकि डेवलपर्स ने Approved List of Models and Manufacturers (ALMM) के फिर से लागू होने से पहले प्रोजेक्ट पूरे करने की जल्दी की थी। वहीं, H1 2025 में कनेक्टिविटी अप्रूवल और सीमित ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण प्रोजेक्ट निष्पादन धीमा रहा। हालांकि Q2 2025 में इंस्टॉलेशन में उछाल आया, क्योंकि डेवलपर्स ने जून में ISTS चार्ज छूट (waiver) की डेडलाइन से पहले प्रोजेक्ट्स को आंशिक रूप से ही सही लेकिन कमीशन करने की जल्दी की।

महाराष्ट्र सबसे आगे

Q2 2025 में महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा योगदान दिया और कुल इंस्टॉलेशन में 30% से अधिक हिस्सेदारी रही। जून 2025 तक भारत की कुल सोलर ओपन-एक्सेस क्षमता 24.6 GW पर पहुंच गई।

कुल इंस्टॉलेशन के मामले में कर्नाटक शीर्ष पर रहा (24%), जबकि महाराष्ट्र 18% और तमिलनाडु 12% हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जून 2025 तक विकासाधीन और प्री-कंस्ट्रक्शन स्टेज में ओपन-एक्सेस प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन 31 GW से अधिक है।

रूफटॉप सोलर की बूम

भारत ने 2025 की पहली छमाही में 2.8 GW रूफटॉप सोलर क्षमता जोड़ी, जो 2024 की समान अवधि के 1.1 GW की तुलना में 158% अधिक है।

Q2 2025 में 1.6 GW रूफटॉप सोलर क्षमता इंस्टॉल हुई, जो Q1 2025 (1.2 GW) से 33% ज्यादा और Q2 2024 (731 MW) से 121% अधिक है।

इस तेज़ी के पीछे देरी से अटके रजिस्ट्रेशन का क्लीयर होना, नए सिस्टम का कमीशन होना और पीएम सूर्यघर पोर्टल में सुधार जैसी वजहें रहीं।

Q2 2025 में रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का सबसे बड़ा हिस्सा रेज़िडेंशियल सेगमेंट (74%) से आया। इसके बाद इंडस्ट्रियल (19%), कमर्शियल (6%) और गवर्नमेंट (0.5%) सेगमेंट का योगदान रहा।

जून 2025 तक भारत की कुल रूफटॉप सोलर क्षमता 16.5 GW हो गई। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल और उत्तर प्रदेश शीर्ष राज्यों में शामिल हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!