खुलने के कुछ दिन बाद ही सीज हुआ देश का पहला बिटकॉइन ATM, संचालक गिरफ्तार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Oct, 2018 05:52 PM

india s first bitcoin atm in bengaluru seized co founder held

बेंगलुरु में पिछले दिनों देश के पहले बिटकॉइन एटीएम के खुलने को लेकर खासी चर्चा हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने एटीएम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और एटीएम मशीन को सीज कर दिया है। पुलिस ने इसे अवैध बताते हुए कहा है

बेंगलुरुः बेंगलुरु में पिछले दिनों देश के पहले बिटकॉइन एटीएम के खुलने को लेकर खासी चर्चा हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने एटीएम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और एटीएम मशीन को सीज कर दिया है। पुलिस ने इसे अवैध बताते हुए कहा है कि बिना किसी इजाजत इस एटीएम किऑस्क की स्थापना की गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के पुराने एयरपोर्ट रोड स्थित एक मॉल में हरिश बीवी नामक शख्स इस एटीएम किऑस्क का संचालन कर रहा था। हरिश यूनोकॉइन टेक्नॉलजीज के को-फाउंडर भी है। क्राइम ब्रांच ने यहां से 1.8 लाख नकदी, एक टेलर मशीन, दो लैपटॉप, एक मोबाइल, तीन क्रेडिट कार्ड, 5 डेबिट कार्ड, एक पासपोर्ट समेत कई सामान जब्त किए हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे बिटकॉइन के चक्कर में इनके झांसे में न आएं। 

बता दें कि फरवरी में वित्त मंत्रालय के बैन के बाद देश में बिटकॉइन का भविष्य लगभग खत्म हो गया है। वित्त मंत्रालय ने बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को बिटकॉइन नेटवर्क से दूरी बनाए रखने का आदेश दिया था। हालांकि अगर किसी का विदेश में कोई अकाउंट हो या वहां कोई ऐसा रिलेटिव हो जो उनके स्थान पर ट्रांजैक्शन कर सकता हो, तो वे अब भी बिटकॉइन करंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कंपनी के फाउंडर ने किया बचाव 
उधर, माना जा रहा है कि अपने यूजर्स की इस समस्या का हल निकालने के लिए ही क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज यूनोकॉइन ने इसका रास्ता खोजा था एटीएम किऑस्क की बेंगलुरु में स्थापना की थी। पर, अब पुलिस ने इसे अवैध बताते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि कंपनी के फाउंडर और सीईओ सात्विक विश्वनाथ ने अपनी कंपनी के बिजनस मॉडल का बचाव किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!