5G नेटवर्क पर भारत, अमेरिका और इस्राइल मिलकर कर रहे काम: अधिकारी

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Sep, 2020 12:53 PM

india us and israel working together on 5g network  officials

भारत, अमेरिका और इस्राइल ने विकास वाले क्षेत्रों तथा अगली पीढ़ी की उभरती टेक्नोलॉजी में आपसी सहयोग से काम करना शुरू कर दिया है। भारत अधिकारी ने कहा कि तीनों देश एक पारदर्शी, खुले, विश्वसनीय और सुरक्षित 5जी संचार नेटवर्क पर काम कर रहे हैं।

बिजनेस डेस्क: भारत, अमेरिका और इस्राइल ने विकास वाले क्षेत्रों तथा अगली पीढ़ी की उभरती टेक्नोलॉजी में आपसी सहयोग से काम करना शुरू कर दिया है। भारत अधिकारी ने कहा कि तीनों देश एक पारदर्शी, खुले, विश्वसनीय और सुरक्षित 5जी संचार नेटवर्क पर काम कर रहे हैं। सामुदायिक नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन साल पहले जुलाई, 2017 की इस्राइल यात्रा के दौरान लोगों-से-लोगों के संपर्क पर सहमति बनी थी। विकास वाले और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में त्रिपक्षीय पहल इसी का हिस्सा है। अंतराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) की उप-प्रशासक बोनी ग्लिक ने कहा, ‘5जी में आपसी सहयोग तो बड़े कदमों की दिशा में सिर्फ पहला कदम है।’

ग्लिक ने कहा, ‘हम विज्ञान तथा शोध एवं विकास तथा अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों में मिलकर काम कर रहे हैं। इस भागीदारी के जरिये हम आधिकारिक तौर पर इन संबंधों की पुष्टि कर रहे हैं।’ इससे पहले ग्लिक ने अमेरिका-भारत-इस्राइल के बीच वर्चुअल शिखर बैठक को संबोधित करते हए कहा कि हम दुनिया की विकास से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए इन भागीदारों के साथ काम कर काफी रोमांचित हैं।

इस बैठक को भारत में इस्राइल के राजदूत रॉन मलका तथा उनके समकक्ष संजीव सिंगला ने भी संबोधित किया। ग्लिक ने कहा, ‘जिस एक क्षेत्र में हम सहयोग कर रहे हैं वह है डिजिटल नेतृत्व तथा नवोन्मेषण। विशेषरूप से हमारा सहयोग अगली पीढ़ी की 5जी प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है।’

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!