PM मोदी की 'झूठ की फैक्टरी' अब ज्यादा समय नहीं चलेगी, भाजपा पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे

Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Apr, 2024 08:03 AM

pm modi s  factory of lies  will not last much longer

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी पार्टी के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावे को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि ‘‘मोदी की झूठ की फैक्टरी'' हमेशा नहीं चलेगी।

नेशनल डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी पार्टी के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावे को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि ‘‘मोदी की झूठ की फैक्टरी'' हमेशा नहीं चलेगी। असम में बारपेटा जिले के कयाकूचि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और 65 प्रतिशत शिक्षित युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन निश्चित रूप से सत्ता में आएगा और भाजपा को रोकेगा। हमारी सरकार बनने पर, हम महंगाई को काबू करेंगे और हमारा ध्यान गरीब लोगों पर होगा। हम सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियां भरेंगे।''

खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘झूठों का सरदार'' करार देते हुए उनपर सालाना दो करोड़ नौकरियां देने, कालाधन वापस देश में लाने और हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने तथा किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की झूठ की फैक्टरी हमेशा नहीं चलेगी। उन्होंने यहां तक कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र बताया और इस बारे में झूठ बोला।'' मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चुनावी रैली में बृहस्पतिवार को कहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उस पर शत प्रतिशत मुस्लिम लीग की छाप है।

खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कुछ अमीर दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिये। अमीर और भी अमीर हो रहे हैं जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। लेकिन हमने कभी भी भाजपा और आरएसएस की तरह देश को न लूटा न उसे बांटा। इन दोनों को समुदायों, जातियों और धर्मों के बीच लड़ाई कराने की महारत हासिल है।'' खरगे ने मणिपुर में पिछले साल मई में हिंसा भड़कने के बाद से राज्य का एक बार भी दौरा नहीं करने को लेकर भी मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के एक छोर से दूसरे छोर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व किया, जबकि मोदी ‘भारत तोड़ो' के लिए काम कर रहे हैं।

खरगे ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर लगातार हमला बोल रहे हैं क्योंकि वह डरे हुए हैं और उन्हें सत्ता जाने का डर सता रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति दूसरों का दर्द नहीं महसूस कर सकता उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।'' देश में बेरोजगारी की स्थिति पर उन्होंने दावा किया, ‘‘बेरोजगारी देश में एक बड़ा मुद्दा है। 65 प्रतिशत शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। हम महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित करेंगे। हम प्रत्येक बेरोजगार युवक को उसकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान या उसे उपयुक्त नौकरी मिलने तक एक लाख रुपये ‘अप्रेंटिसशिप' वजीफा के रूप में देंगे।''

खरगे ने बारपेटा सीट से पार्टी के उम्मीदवार दीप बायन और कोकराझाड़ सीट से गर्जन मुशहरी के समर्थन में वोट मांगने के लिए रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘आप (मोदी) हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हमने 55 साल शासन किया और वह संपत्ति बनाई जिसे आप (अमित) शाह बेच रहे हैं। आप हर चीज को नष्ट कर रहे हैं।'' खरगे ने लोगों की खान-पान की आदतों, भारत में मुगल शासन को मुद्दा बनाने को लेकर भी मोदी पर प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान वहां कुछ नहीं किया था।'' उन्होंने बढ़ती महंगाई को काबू करने में नाकाम रहने को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए यह कहा। 

भारत में जाति व्यवस्था के बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की एक टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए खरगे ने दावा किया कि शर्मा ‘‘मनुस्मृति'' का समर्थन करते हैं। खरगे ने सवाल किया, ‘‘उन्होंने कहा था कि शूद्रों को ऊंची जातियों के लोगों की सेवा करनी चाहिए। ऐसा व्यक्ति आपका मुख्यमंत्री है। जब इस तरह के शिक्षित व्यक्ति ऐसी बात बोलते हैं, तो देश प्रगति कैसे करेगा? यदि ऐसी मनुवादी सोच है तो समानता कैसे आएगी?'' खरगे दलित समदुाय से आते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मनु के दर्शन को अपनाया जाता है तो उन्हें शर्मा की सेवा करनी होगी, जो जाति से ब्राह्मण हैं। शर्मा ने पिछले साल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऑडियो-विजुअल पोस्ट अपलोड किया था, जिस बारे में उन्होंने गीता के 18वें अध्याय के 44वें श्लोक का हवाला दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!