इंडिगो, गोएयर ने की 50 प्रैट एंड व्हिटनी विमान इंजनों की जांच, नहीं मिली कोई खामी

Edited By Pardeep,Updated: 07 Jul, 2018 10:16 PM

indigo goair examines 50 pratt  whitney aircraft engines no drawbacks

प्रैट एंड व्हिटनी कंपनी के विमान इंजनों में गड़बड़ी की खबरों के बीच इंडिगो और गो एयर ने ऐसे 50 इंजनों की जांच की। ये इंजन ए 320 नियो विमानों में लगे हैं। पिछले पखवाड़े की गई इस जांच में कोई खामी नहीं पाई गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी...

नई दिल्ली: प्रैट एंड व्हिटनी कंपनी के विमान इंजनों में गड़बड़ी की खबरों के बीच इंडिगो और गो एयर ने ऐसे 50 इंजनों की जांच की। ये इंजन ए 320 नियो विमानों में लगे हैं। पिछले पखवाड़े की गई इस जांच में कोई खामी नहीं पाई गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

यह जांच अमरीका के विमानन प्राधिकरण फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) द्वारा 26 जून को जारी दिशानिर्देश के मद्देनजर की गई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी के 50 विमान इंजनों की जांच में कोई खामी नहीं पाई गई। अधिकारी मीडिया से कहा, ‘‘ विमानों में इन इंजनों की उड़ान योग्य अवस्था के संबंध में दिए गए दिशानिर्देश (एडी) का अनुपालन करते हुए इंडिगो ने इस तरह के गड़बड़ी वाले 34 इंजनों तथा गो एयर ने 16 इंजनों की जांच की।’’ 

इंडिगो और गो एयर द्वारा संचालित ए320 नियो विमानों में लगाए गए इन इंजनों में कोई खामी नहीं पाई गई। ’’ गो एयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि एफएए के दिशानिर्देश के मिलते ही आवश्यक जांच की गई और कोई खामी नहीं पाई गई। इस संबंध में इंडिगो को भेजे गए सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!