इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी JSW लेकर आ रही IPO, जानें कितना होगी प्राइस बैंड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Sep, 2023 02:19 PM

infrastructure company jsw is coming with ipo know what

लगातार कंपनियों के आईपीओ से शेयर बाजार गर्म है। बड़ी से लेकर छोटी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। अब एक और कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि 27 सितंबर को बंद हो जाएगा।

नई दिल्लीः लगातार कंपनियों के आईपीओ से शेयर बाजार गर्म है। बड़ी से लेकर छोटी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। अब एक और कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि 27 सितंबर को बंद हो जाएगा। 

जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 113-119 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला जेएसडब्लू ग्रुप के किसी कंपनी का आईपीओ 13 साल बाद आ रहा है। कंपनी 2,800 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी। इस साल मई में जेएसडब्लू ग्रुप ने सेबी के पास ड्रॉफ्ट फाइल किया था।

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर वित्त वर्ष 2021-23 में स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता और कार्गो वॉल्यूम में सबसे तेजी से बढ़ती पोर्ट रिलेटेड इंफ्रा कंपनी है। वित्त वर्ष 2023 में यह दूसरी डोमेस्टिक कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। कंपनी का बिजनेस संचालन गोवा में मोर्मुगाओ पोर्ट ट्रस्ट में एक बंदरगाह रियायत से भारत के पूर्वी और पश्चिमी तट पर नौ बंदरगाह रियायतों तक विस्तारित हुआ है, जिससे यह एक अच्छी पोर्ट कंपनी बन गई है।

जून 2023 तक नौ बंदरगाह रियायतों की स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता 158.43 एमटीपीए है। कंपनी जून 2023 तक संयुक्त अरब अमीरात में 41 एमटीपीए की कार्गो हैंडलिंग क्षमता के लिए ओ एंड एम समझौतों के तहत दो बंदरगाह टर्मिनलों को भी संभालती है।

इश्यू मिले रकम का उपयोग लोन रिपेमेंट, कैपिटल खर्च और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जून 2023 को समाप्त तीन महीनों के लिए परिचालन से कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 7 फीसदी बढ़कर 878 करोड़ रुपए हो गया, जबकि शुद्ध लाभ 68 फीसदी बढ़कर 322 करोड़ रुपए हो गया।

भारत में इसकी स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता वित्त वर्ष 2021-23 से 15.27 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ी। इसी अवधि के दौरान भारत में माल ढुलाई की मात्रा 42.76 फीसदी की सीएजीआर पर पहुंच गई। यह पेशकश एक बुक-बिल्डिंग प्रॉसेस के माध्यम से की जा रही है, जहां इश्यू का 75 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!