Edited By Yaspal,Updated: 13 May, 2024 07:29 PM
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को जब यहां पहली बार एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा कि वह शादी कब कर रहे हैं
नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को जब यहां पहली बार एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा कि वह शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में अगले महीने 54 साल की उम्र पूरी करने जा रहे राहुल ने कहा, ‘‘अब जल्द करनी पड़ेगी।''
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी के महराजगंज स्थित ‘मेला मैदान' में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने सभा में अपने संबोधन के समापन के समय अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा को मंच पर बुलाया और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए उनकी सराहना की।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देशभर में मैं दौरा कर रहा हूं और मेरी बहन यहां संभाले हुए है, इसके लिए धन्यवाद।'' इस दौरान प्रियंका गांधी ने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘पहले इस सवाल का जवाब दो।'' सामने उपस्थित लोगों में से किसी व्यक्ति ने सवाल किया था कि आप शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘‘अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।'' रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है।