टिकटॉक की 3 साल में एक अरब डॉलर के निवेश की योजना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Apr, 2019 06:23 PM

investment plan for one billion dollars in 3 years of tik tok

छोटे वीडियो बनाने में मददगार मोबाइल एप्प टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस ने कहा है कि वह भारत में अपने एप्प पर पाबंदी से परेशान नहीं है और यहां के भारतीय बाजार के प्रति उत्साह जताया है।

नई दिल्लीः छोटे वीडियो बनाने में मददगार मोबाइल एप्प टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस ने कहा है कि वह भारत में अपने एप्प पर पाबंदी से परेशान नहीं है और यहां के भारतीय बाजार के प्रति उत्साह जताया है। चीन की इस कंपनी ने अगले तीन साल में भारत में एक अरब डॉलर से अधिक के निवेश की योजना बनाई है। बाइटडांस को दुनिया के सर्वाधिक मूल्यवाल स्टार्टअप में से एक माना जाता है। उससे साफ्टबैंक, जनरल एटलांटिक, केकेआर आदि जैसे निवेशक निदेशक मंडल में शामिल हैं। कंपनी हेलो और वीगो वीडियो जैसे मंच की भी पेशकश करती है। 

बाइट डांस की निदेशक (अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक नीति) हेलेना लर्श्च ने कहा कि कंपनी पिछले कई महीनों से अपनी सामग्री नीति को सुदृढ़ बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से मौजूदा गतिविधियों से दु:खी हैं लेकिन हमें मसले को सुलझाने की उम्मीद है। हम भारतीय उपयोगकर्ताओं के प्रति प्रतिबद्ध हैं। कंपनी के रूप में हम अगले तीन साल में भारत में एक अरब डॉलर निवेश पर विचार कर रहे हैं।'' 

कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाएगी और इस साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 1,000 करेगी। टिकटॉक एप्प अपने उपयोगकर्ताओं को छोटी अवधि का वीडियो बनाने और उसे साझा करने की सुविधा देता है। इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 12 करोड़ है। मद्रास उच्च न्यायालय ने तीन अप्रैल को केंद्र को टिकटॉक एप्प पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट से यह पता चलता है कि इसमें ऐसे एप्प के जरिए अश्लील और अनुचित सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। उच्चतम न्यायालय ने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके बाद गूगल और एप्पल ने टिकटॉक को अपने एप्प स्टोर से हटा दिया है ताकि उसे डाउनलोड नहीं किया जा सके। लर्श्च ने अदालती कार्यवाही पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय में तथा 24 अप्रैल को मद्रास उच्च न्यायालय में होगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!