Stock Market boom: निवेशकों को हुआ 6.5 लाख करोड़ का प्रॉफिट, ये शेयर बने रॉकेट

Edited By Updated: 20 Sep, 2024 04:42 PM

investors made a profit of 6 5 lakh crores

शेयर बाजार में आए उछाल से निवेशकों को 6.5 लाख करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। बाजार बंद होने से कुछ देर पहले Sensex 1500 अंक चढ़कर 84,694.46 पर था। Nifty की बात करें तो इसमें आज 400 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखी गई, जिसने अपना आज ही ऑल टाइम रिकॉर्ड

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज (20 सिंतबर, 2024) को नया इतिहास बना। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया शिखर छुआ। मार्केट में आए इस उछाल से निवेशकों को 6.5 लाख करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। बाजार बंद होने से कुछ देर पहले Sensex 1500 अंक चढ़कर 84,694.46 पर था। Nifty की बात करें तो इसमें आज 400 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखी गई, जिसने अपना आज ही ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25,849.25 पर पहुंच गया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1359.51 अंक चढ़कर 84,544.31 पर और निफ्टी 375 अंक उछलकर 25,790.95 पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयरों में उछाल देखने को मिला जबकि दो शेयर गिरावट पर थे। शेयर बाजार के आज हॉट स्‍टॉक M&M, ICICI Bank और JSW Steel रहे। इन शेयरों में 6 फीसदी तक की उछाल देखी गई। सेंसेक्‍स आज 1.63%, निफ्टी 1.48 प्रतिशत के अलावा, बीएसई मिडकैप 1.16% और स्‍मॉल कैप 1.37% चढ़ा था यानी कल मिड और स्‍मॉल कैप में आई गिरावट की शानदार रिकवरी हुई।

PunjabKesari

इन 10 शेयरों में सबसे ज्‍यादा उछाल 

लार्जकैप में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 5.48 प्रतिशत की तेजी आई। Zomato के शेयर 4.18 फीसदी तक चढ़ गए। IRFC के शेयरों में 3.98 प्रतिशत की तेजी देखी गई। मिडकैप- मैक्‍स हेल्‍थकेयर (8.44 प्रतिशत), ट्यूब इन्‍वेस्‍टमेंट्स (7.85 प्रतिशत), Mazagon Dock Shipyard के शेयर (7.75 प्रतिशत) और बीएसई (7.38 प्रतिशत) चढ़ा। स्‍मॉल कैप शेयरों की बात करें तो सबसे ज्‍यादा राइट्स 10 फीसदी, कोचिन शिपयार्ड 10 फीसदी, हुडको 9 फीसदी चढ़ा।

PunjabKesari

निवेशकों ने ₹6.5 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 सितंबर को बढ़कर 471.97 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 19 सितंबर को 465.47 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ आई है।

बाजार में तेजी के 5 कारण

  • ग्लोबल मार्केट में उछाल
  • बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी
  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
  • FIIs की संभावित खरीदारी
  • ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!