1 जुलाई से फिर उड़ान भर सकती है Jet Airways

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 May, 2019 03:36 PM

jet airways can fly again from july 1

जेट एयरवेज में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अनचाही बोली लगाने वाले आदिग्रुप ने अस्थाई रूप से बंद हो चुकी इस एयरलाइंस का परिचालन 1 जुलाई से फिर शुरू करने की पेशकश की है। आदिग्रुप ने कहा है कि 8000

बिजनेस डेस्क (अनिल सलवान): जेट एयरवेज में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अनचाही बोली लगाने वाले आदिग्रुप ने अस्थाई रूप से बंद हो चुकी इस एयरलाइंस का परिचालन 1 जुलाई से फिर शुरू करने की पेशकश की है। आदिग्रुप ने कहा है कि 8000 से 9000 कर्मचारियों और 70 एयरक्राफ्ट के साथ 1 जुलाई से जेट एयरवेज का परिचालन भी शुरू किया जा सकता है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट में आदिग्रो एविएशन की पैरेंट कंपनी आदिग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष संजय विश्वनाथन ने कहा कि वह जेट एयरवेज को पटरी पर लाने के लिए एतिहाद के साथ साझोदारी कायम करने के इच्छुक हैं। जेट एयरवेज के रिवाइवल के लिए आदि ग्रुप ने जो योजना बनाई है, उसमें बैलेंस शीट में सुधार और एयरलाइंस को एक लाइफस्टाइल कंपनी के रूप में न चलाने का प्रस्ताव शामिल है। समूह ने कुल 6 सूत्रीय पुनरोद्धार योनजा प्रस्तुत की है।

PunjabKesari

योजना के तहत समूह चाहता है कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाए। इसके बदले उन्हें कंपनी में शेयर हिस्सेदारी (ESOPs) की पेशकश की जाएगी। उन्होंने कहा, 'शीर्ष नेतृत्व के वेतन में कम से कम 25 प्रतिशत कटौती करने की जरूरत है और बाकी को 10 प्रतिशत वेतन छोड़ना होगा।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, 'हमने एक प्रासंगिक और व्यवहारिक कटौती की बात की है लेकिन अधिक महत्वपूर्ण है कि हम इक्विटी दे रहे हैं। हमारी बाध्यकारी बोली में कर्जदाता समूहों के लिए भी इक्विटी हिस्सेदारी है। इसका मतलब है कि वे न सिर्फ अपना पैसा वसूल लेंगे, बल्कि एक बार एयरलाइंस पटरी पर आ गई तो उन्हें उल्लेखनीय मुनाफा भी मिलेगा।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!