डॉलर व फ्यूल महंगा होने का असर, जेट एयरवेज घटाएगा 25% तक सैलरी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2018 11:49 AM

jet airways will cut up to 25

एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी तक की कमी करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला फ्यूल के महंगा होने और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट के कारण लिया है।

नई दिल्लीः एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी तक की कमी करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला फ्यूल के महंगा होने और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट के कारण लिया है। 

PunjabKesari

कितनी होगी कटौती
12 लाख रुपए तक सालाना पैकेज वालों की सैलरी 5 फीसदी और 1 करोड़ रुपए और उससे अधिक के पैकेज वालों की सैलरी 25 फीसदी तक कम होगी। जेट एयरवेज के एक सूत्र ने बताया, 'सैलरी में कटौती कब तक जारी रहेगी, इसकी कोई समयसीमा तय नहीं है। यह भी नहीं बताया गया है कि बाद में काटी गई सैलरी वापस की जाएगी या नहीं। हमें केवल यह पता है कि मैनेजर से लेकर सीईओ तक सभी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती होगी।' 

PunjabKesari

होगी 500 करोड़ रुपए की बचत
एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के साथ मीटिंग्स कर उन्हें सैलरी में कमी करने की जानकारी दी है। इस बारे में जेट एयरवेज को भेजी गई ई-मेल का जवाब नहीं मिला। सूत्र ने बताया कि पायलटों की सैलरी में लगभग 17 फीसदी की कमी होगी। जेट एयरवेज सैलरी पर सालाना लगभग 3,000 करोड़ रुपए खर्च करती है। इस कदम से उसे लगभग 500 करोड़ रुपए की बचत होगी। जेट एयरवेज ने पिछले वर्ष अगस्त में इसी तरह का एक कदम उठाते हुए लगभग 350 जूनियर पायलटों की सैलरी और अन्य बेनेफिट में करीब 30 फीसदी की कमी की थी। 

PunjabKesari

पायलट कर सकते हैं विरोध
सैलरी में कटौती का जेट एयरवेज के पायलट विरोध कर सकते हैं। एयरलाइन के एक सीनियर पायलट ने कहा, 'इस कदम का पायलट विरोध करेंगे क्योंकि अन्य सभी एयरलाइंस पायलटों सहित अपने कर्मचारियों को सैलरी में बढ़ोतरी की पेशकश कर रही हैं।' एक अन्य सूत्र ने बताया कि एविएशन इंडस्ट्री कमांडरों को आकर्षक इंसेंटिव्स की पेशकश कर रही है क्योंकि एयरलाइंस अपनी कपैसिटी बढ़ाने जा रही हैं और इसके लिए उन्हें कमांडरों की जरूरत है। एक अन्य पायलट का कहना था, 'अगर सैलरी में कमी की जाती है तो हम एयरलाइन को छोड़कर किसी राइवल एयरलाइन के साथ बेहतर सैलरी पर जुड़ सकते हैं।' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!