50 दिन में Jio को मिला आठवां निवेश, इस कंपनी ने खरीदी 5683 करोड़ में हिस्सेदारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jun, 2020 11:06 AM

jio gets eighth investment in 50 days adia buys stake in 5683 crore

लॉकडाउन में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के टेलीकॉम प्‍लेटफॉर्म जियो में निवेश का सिलसिला जारी है। रविवार को कंपनी को सातवें सप्ताह में आठवीं बड़ी कंपनी अबूधावी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) मिली

नई दिल्लीः लॉकडाउन में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के टेलीकॉम प्‍लेटफॉर्म जियो में निवेश का सिलसिला जारी है। रविवार को कंपनी को सातवें सप्ताह में आठवीं बड़ी कंपनी अबूधावी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) मिली, जिसने 1.16 प्रतिशत इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 5,683.50 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। एडीआईए ने जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए आंकी है। 

PunjabKesari

जियो में आठवां निवेश
यह पिछले सात सप्ताह से भी कम समय में जियो में आठवां निवेश है।इसके साथ ही 47 दिनों के भीतर जियो में कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। नए निवेश के बारे में जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस सौदे में जियो प्लेटफॉर्म्स का शेयर मूल्यांकन 4.91 लाख करोड़ रुपए और उपक्रम मूल्यांकन 5.16 लाख करोड़ रुपए किया गया।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी ने कही ये बात
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि निवेश के चार दशक की सफलता के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ अबुधाबी निवेश प्राधिकरण जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ भागीदारी कर रहा है। वह जियो के उस मिशन में भागीदार है, जो भारत के लिए डिजिटल लीडरशिप और समावेशी विकास के अवसर पैदा करता है। यह निवेश हमारी रणनीति और भारत की क्षमता पर भरोसे का प्रतीक है।’’

PunjabKesari

वहीं अबुधाबी निवेश प्राधिकरण के अधिकारी हमाद शाहवान अल्दहेरी ने कहा, ‘‘जियो प्लेटफॉर्म्स भारत की डिजिटल क्रांति में सबसे आगे है। जियो में हमारा निवेश बाजार की अग्रणी कंपनियों में निवेश करने की हमारी गहरी समझ और विशेषज्ञता को प्रदर्शित करता है।’’

21%  से अधिक हिस्‍सेदारी की डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक कुल मिलाकर जियो प्लेटफॉर्म्स की 21.06 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के सौदे कर चुकी है, जिससे कुल मिलाकर कंपनी को 97,885.65 करोड़ रुपए मिले हैं। इससे पहले फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला जैसी कंपनियां जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश कर चुकी हैं।

फेसबुक ने 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
फेसबुक ने 22 अप्रैल को जियो प्लेटफार्म्स में 43,574 करोड़ रुपए में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इस सौदे के कुछ दिनों बाद दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी निवेशक कंपनी सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफार्म्स में 5,665.75 करोड़ रुपए में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद अमेरिका स्थित विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने 8 मई को जियो प्लेटफार्म्स में 11,367 करोड़ रुपए में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। वैश्विक इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने 17 मई को कंपनी में 6,598.38 करोड़ रुपए में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।

केकेआर ने 11,367 करोड़ रुपए में की डील
वहीं, अमेरिकी इक्विटी निवेशक केकेआर ने 11,367 करोड़ रुपए में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। पिछले सप्ताह शुक्रवार को अबुधाबी के सावरेन निवेशक मुबाडला और निजी निवेश कंपनी सिल्वर लेक ने भी निवेश किया था। मुबाडला ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 9,093.60 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि सिल्वरलेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में अतिरिक्त 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 4,546.80 करोड़ रुपए का नया निवेश किया। इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक द्वारा किया गया कुल निवेश 10,202.55 करोड़ रुपए और कुल हिस्सेदारी 2.08 प्रतिशत हो गई है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!