कोरोना की मार! बजाज फाइनेंस का मुनाफा 36 प्रतिशत गिरा

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Oct, 2020 07:26 PM

kill corona bajaj finance s profit dropped 36 percent

बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपये रह गया।

नई दिल्ली: बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपये रह गया। गैर- बैंकिंग क्षेत्र की इस वित्त कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही (जुलाई- सितंबर) में 1,506 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही में उसकी एकीकृत आय 3 प्रतिशत बढ़कर 6,523 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 6,323 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

NII में 4% ग्रोथ
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय चार प्रतिशत बढ़कर 4,165 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि एक साल पहले 4,000 करोड़ रुपये रही थी। पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी बुक की गई कर्ज राशि 44 प्रतिशत घटकर 36.2 लाख रुपये रह गई जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 64.7 लाख रुपये रही थी।

कंपनी की 30 सितबर 2020 को प्रबंधन के तहत रहने वाली कुल एकीकृत संपत्ति एक प्रतिशत बढ़कर 1,37,090 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले दूसरी तिमाही में यह 1,35,533 करोड़ रुपये रही थी। एकल आधार पर प्रबंधनाधीन संपत्ति 1,04,986 करोड़ रुपये रही जो कि 30 सितंबर 2019 को 1,10,946 करोड़ रुपये रही थी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!