मूर्तियों के बाजार में ‘मेक इन इंडिया' की दिवाली, ‘मेड इन चाइना' गायब

Edited By Supreet Kaur,Updated: 22 Oct, 2019 12:43 PM

made in china disappears in the market of idols

मूर्ति बाजार में इस त्योहारी मौसम में ‘मेक इन इंडिया'' का जलवा है। ‘मेड इन चाइना'' काफी हद तक गायब है। पिछले कई बरसों से दिवाली पर देवी-देवताओं की मूर्तियों के बाजार में ‘ड्रैगन'' का ‘कब्जा'' था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है और देश में बनी मूर्तियां...

नई दिल्लीः मूर्ति बाजार में इस त्योहारी मौसम में ‘मेक इन इंडिया' का जलवा है। ‘मेड इन चाइना' काफी हद तक गायब है। पिछले कई बरसों से दिवाली पर देवी-देवताओं की मूर्तियों के बाजार में ‘ड्रैगन' का ‘कब्जा' था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है और देश में बनी मूर्तियां ज्यादा दिखाई दे रही हैं। राजधानी के सदर बाजार में पिछले तीन दशक से अधिक समय से उपहार सामग्री का कारोबार कर रहे स्टैंडर्ड ट्रेडिंग के सुरेंद्र बजाज ने कहा, ‘‘इस बार मूर्तियों के बाजार से चीन काफी हद तक गायब है। बहुत कम व्यापारी चीन से आयातित मूर्तियां बेच रहे हैं।''
PunjabKesari
भारतीय मूर्तिकारों ने चीन को पछाड़ा
दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बावेजा कहते हैं, ‘‘इस बार व्यापारियों ने चीन से बहुत कम मूर्तियों का आयात किया है। आयात कम होने की वजह चीन से आयातित मूर्तियों के दाम में वृद्धि है।'' उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय मूर्तिकारों ने अब चीन की तकनीक को समझ लिया है और अपने उत्पादों में उसी के अनुरूप सुधार किया है। यही वजह है कि आज भारतीय मूर्तिकारों ने चीन को पछाड़ दिया है। आज मूर्तियों के बाजार में चीन का हिस्सा बमुश्किल दस फीसदी रह गया, जो पांच-छह साल पहले तक 70-80 फीसदी पर पहुंच गया था।'' गौरतलब है कि पिछले कई साल से विशेषरूप से दिवाली के मौके पर चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान चलाया जा रहा है। व्यापारियों का मानना है कि चीन की मूर्तियों की मांग घटने की एक वजह यह अभियान भी हो सकता है।
PunjabKesari
बाजार में छाई मेरठ की मूर्तियों
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, ‘‘चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान असर मूर्तियों के बाजार पर दिख रहा है। ज्यादातर व्यापारी इस बार देश में बनी मूर्तियां ही बेच रहे हैं।'' खंडेलवाल कहते है कि व्यापारियों का तो इसमें योगदान है ही, साथ ही ग्राहक भी अब चाइनीज गॉडफिगर खरीदने से कतराता है। ज्यादातर ग्राहक अब देश में निर्मित मूर्तियों की मांग करते हैं। ऐसे में जैसी मांग होगी, वैसा उत्पाद व्यापारी बेचेंगे। व्यापारियों ने बताया कि बाजार में इस बार मुख्य रूप से दिल्ली के विभिन्न इलाकों मसलन बुराड़ी, पंखा रोड, गाजीपुर, सुल्तानपुरी, पुरानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बनी मूर्तिंयां बिक रही हैं। इसके अलावा मेरठ भी मूर्तियों का बड़ा हब है। वहां की मूर्तियां भी बाजार में छाई हैं।
PunjabKesari
चीनी मूर्तियों के दाम चढ़े
बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि चीन की मूर्तियों के दाम इस बार बहुत ज्यादा हैं। साथ ही भारत में बनी मूर्तियां साजसज्जा और फिनिशिंग में चीन की मूर्तियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय मूर्तियों की तुलना में चीन से आयातित मूर्तियां 30 से 40 फीसदी तक महंगी हैं। ऐसे में व्यापारियों के लिए भी देश में निर्मित मूर्तियां बेचना अधिक फायदे का सौदा है।'' बजाज ने कहा, ‘‘इस बार मूर्तियों के दाम पिछले साल के समान ही हैं और इनमें विशेष बदलाव नहीं आया है। आकार और साजसज्जा के हिसाब से बाजार में 100 रुपए से लेकर 7,000-8,000 रुपए तक की मूर्तियां बिक रही हैं। दिवाली पर मुख्य रूप से लक्ष्मी, गणेश, रामदरबार, हनुमान, ब्रह्मा विष्णु महेश, शिव परिवार, दुर्गा और सरस्वती की मूर्तियों की मांग रहती है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!