यूनिटेक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नोएडा अथॉरिटी ने प्लॉट निरस्त किया

Edited By Supreet Kaur,Updated: 31 Oct, 2019 03:17 PM

major action against unitech noida authority cancels plot

देश की सबसे बड़ी रि‍यल एस्‍टेट कंपनी यूनि‍टेक पर नोएडा अथॉरिटी ने बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 113 स्थित यूनिटेक बिल्डर का प्लॉट निरस्त कर दिया है और अगले 15 दिन में कब्जा वापस लेने की घोषणा की है। इस प्लॉट पर 17 टावर बनाए जाने थे।...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी रि‍यल एस्‍टेट कंपनी यूनि‍टेक पर नोएडा अथॉरिटी ने बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 113 स्थित यूनिटेक बिल्डर का प्लॉट निरस्त कर दिया है और अगले 15 दिन में कब्जा वापस लेने की घोषणा की है। इस प्लॉट पर 17 टावर बनाए जाने थे। इनमें काफी बायर्स ने बुकिंग भी कराई थी।

बिल्डर ने पीएसपी (प्रॉजेक्ट सेटलमेंट पॉलिसी) के तहत इस प्लॉट का सेटलमेंट करने के लिए अथॉरिटी में आवेदन किया था। बता दें कि अगस्त में नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 113 स्थित इस प्लॉट पर 1203 करोड़ की देनदारी और सेक्टर 117 स्थित दूसरे प्लॉट पर करीब 1500 करोड़ की देनदारी के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस में लिखा था कि अगर बिल्डर अथॉरिटी का पैसा नहीं देता है तो अथॉरिटी 2700 करोड़ की देनदारी के लिए दोनों प्लॉट निरस्त कर देगी।

यूनिटेक यूनिहोम्स-3 बायर्स असोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि सेक्टर-113 का यह प्लॉट 53 एकड़ का है, जिसमें 18 एकड़ में 17 टावर बनने थे। इनमें 1629 बायर्स ने बुकिंग कराई हुई थी। 30-35 प्रतिशत तक यहां स्थित 16 टावरों में काम हो चुका है। बिल्डर ने इस प्लॉट में से केवल 35 एकड़ जमीन को वापस करने के लिए पीएसपी के तहत आवेदन किया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!