मारुति सुजुकी की बिक्री रिकॉर्ड 31.10% बढ़ी

Edited By ,Updated: 01 Oct, 2016 04:36 PM

maruti suzuki september passenger vehicle sales log 31 growth

बेहतर मानसून और त्यौहारी मौसम के दम पर देश की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री इस साल सितंबर महीने में रिकॉर्ड

नई दिल्लीः बेहतर मानसून और त्यौहारी मौसम के दम पर देश की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री इस साल सितंबर महीने में रिकॉर्ड 31.10 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान कंपनी की मासिक घरेलू बिक्री भी अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी ने आज जारी बिक्री के आंकड़े में बताया कि पिछले साल सितंबर में उसने कुल एक लाख 13 हजार 759 वाहन बेचा था, जो इस साल के समान महीने में बढ़कर एक लाख 49 हजार 143 पर पहुंच गया है। इस दौरान उसकी कुल घरेलू बिक्री भी पिछले साल के एक लाख 6 हजार 83 से 29.4 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड एक लाख 37 हजार 321 पर पहुंच गई है। 

कंपनी का निर्यात भी इस दौरान 54 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल सितंबर में उसने 7,676 वाहन निर्यात किए थे। इस साल आलोच्य महीने के दौरान उसका कुल निर्यात 11 हजार 822 इकाई रहा है। आलोच्य महीने के दौरान कंपनी के यात्री कारों की बिक्री 19.70 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल सितंबर में उसने कुल 87,916 वाहन बेचे थे, जबकि इस साल के समान महीने में उसके यात्री कारों की बिक्री एक लाख 5 हजार 236 इकाई रही। यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी में आलोच्य महीने के दौरान उसकी बिक्री 191 प्रतिशत बढ़कर 18,423 पर तथा वैन्स की बिक्री 15.1 प्रतिशत बढ़कर 13,618 पर पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी ने हाल ही में लांच हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी की 44 इकाइयां भी बेचीं। 

यामाहा ने सितंबर में 89,423 वाहन बेचे
इंडिया यामाहा मोटर ने घरेलू बाजार में सितंबर में 89,423 वाहन बेचे हैं जो पिछले साल उसकी इसी अविध में 67,267 वाहनों की बिक्री से 33 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस महीने में उसने 11,730 वाहनों का निर्यात किया।  यामाहा मोटर इंडिया उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा, ‘‘सितंबर यामाहा के लिए एेतिहासिक महीना रहा। इस माह में कंपनी ने अब तक अधिकतम बिक्री की है जो हम पर ग्राहकों के भरोसे को दिखाता है।’’ 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 
टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर्स की सितंबर में बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 12,067 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 11,376 वाहन थी। एक बयान में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने कहा, ‘‘हाल ही में बाजार में पेश की गई इनोवा क्रिस्टा को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’ राजा ने कहा कि दिल्ली में 2,000 सीसी से ज्यादा क्षमता के इंजन वाली डीजल और एसयूवी कारों से प्रतिबंध हटने के चलते इनोवा क्रिस्टा के डीजल संस्करण के लिए ऑर्डर मिले हैं और अभी इसकी आपूर्ति में डेढ़ से 2 महीने का समय लग रहा है। राजा ने कहा कि कावेरी जल विवाद के चलते बैंगलूर में धारा-144 लगाए जाने से उसका 2 दिन उत्पादन बंद रहा जिससे भी आपूर्ति में देरी हो रही है। इस महीने में कंपनी ने 1,100 इटियोस को निर्यात किया जबकि पिछले साल यह संख्या 1,252 थी। 

अशोक लीलैंड की बिक्री 
अशोक लीलैंड की बिक्री इस साल सितंबर महीने में 18 प्रतिशत गिरकर 12,057 इकाई पर आ गई है। पिछले साल के समान महीने में उसने 14,783 वाहन बेचे थे। कंपनी ने आज बताया कि मध्यम एवं भारी व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में उसकी बिक्री पिछले साल के सितंबर के 12,146 इकाई से 26 प्रतिशत गिरकर 8,963 इकाई पर आ गई है। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी के हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है। इस श्रेणी में पिछले साल आलोच्य माह में उसने 2,637 वाहन बेचे थे जो इस साल 17 प्रतिशत बढ़कर 3,094 इकाई पर पहुंच गई है।

आयशर मोटर्स की बिक्री 
रॉयल एनफील्ड ब्रांड से मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड की इस साल सितंबर में कुल बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 57,842 पर पहुंच गई है। पिछले साल के समान माह में उसने 44,491 मोटरसाइकिल बेचे थे। कंपनी ने आज बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान 350 सीसी तक क्षमता वाली श्रेणी में उसकी बिक्री पिछले साल के 4,219 से 35 प्रतिशत बढ़कर 5,708 पर तथा 350 सीसी से अधिक की क्षमता वाली श्रेणी में उसकी बिक्री पिछले साल के 40,272 से 29 फीसदी उछलकर 52,134 पर पहुंच गई है। उसने बताया कि इस दौरान उसका निर्यात भी बढ़ा है। आलोच्य महीने के दौरान पिछले साल उसने 750 मोटरसाइकिल निर्यात किए थे जो 18 प्रतिशत बढ़कर 884 वाहनों पर पहुंच गया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!