चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी का तोहफा, 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता

Edited By Isha,Updated: 20 Feb, 2019 03:27 PM

modi s gift to central employees increased by 3 dearness allowance

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई क्षतिपूर्ति में तीन प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक जिसमें यह निर्णय लिया गया।

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई क्षतिपूर्ति में तीन प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक जिसमें यह निर्णय लिया गया। इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत हो जाएगा।
PunjabKesari
1 जनवरी 2019 से लागू होंगे नए नियम
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। इस समय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नौ प्रतिशत है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जनवरी 2019 से लागू होगा।
PunjabKesari
महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ते की यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है। भत्ते में स्वीकार्य फार्मूले के अनुरूप वृद्धि हुई है। कैबिनेट ने घूमंतू, अर्द्ध घूमंतू और विमुक्‍त समुदायों के कल्‍याण और विकास के लिए एक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी है साथ ही स्‍वदेश दर्शन योजना को भी जारी रखने का फैसला लिया गया। मिड डे मील योजना के नियमों में सुधारों को भी कैबिनेट ने सहमति दी है जिसके चलते 2019-20 के लिए 12054 करोड़ रुपए की अतिरिक्‍त रकम खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग वहन करेगा। यह रकम 8000 करोड़ रुपए की सब्सिडी से अलग है।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!