मूडीज ने बढ़ाई सेंट्रल बैंक और IOB की रेटिंग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Feb, 2018 04:49 PM

moodys raises the rating of central bank and iob

अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (आई.ओ.बी.) के लिए परिदृश्य को स्थिर से बढ़ाकर सकरात्मक कर दिया है। सरकार की ओर से बैंकों में पूंजी डालने के कारण रैंकिंग में सुधार किया...

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (आई.ओ.बी.) के लिए परिदृश्य को स्थिर से बढ़ाकर सकरात्मक कर दिया है। सरकार की ओर से बैंकों में पूंजी डालने के कारण रैंकिंग में सुधार किया गया है। एजेंसी ने दोनों बैंकों की दीर्घकालिक स्थानीय तथा विदेशी मुद्रा जमा की रेटिंग को बीए3 पर रखने की पुष्टि की।

एजेंसी ने बैंकों के कर्ज आकलन (बीसीए) को बी3 पर और उसके प्रतिपक्ष जोखिम आकलन (सीआरए) ने बीए2(सीआर)/एनपी(सीआर) पर रखा है। सरकार के पुनर्पूंजीकरण योजना के तहत सेंट्रल बैंक को 5,160 करोड़ रुपए जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक को 4,690 करोड़ रुपए की नई पूंजी सरकार से मिलेगी। मूडीज ने रिपोर्ट में कहा, सकरात्मक परिदृश्य यह दर्शाता है कि सरकार की ओर से अगले 12 से 18 महीने में डाली जाने वाली पूंजी के कारण बैंकों की पूंजीगत स्थिति में सुधार जारी रहेगा। इससे बैंकों की दीर्घकालिक रेंटिग में भी सुधार हो सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!