चीन की कार्रवाई से भारतीय मेटल स्टॉक्स चमके, Vedanta–Hindustan Copper के शेयरों में तेजी

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 12:21 PM

news from china  and vedanta s stock starts rising

26 नवंबर को Vedanta के शेयर की मजबूत शुरुआत देखने को मिली। स्टॉक पिछले बंद 504 रुपए के मुकाबले 507 रुपए पर खुला और थोड़ी ही देर में 512 रुपए के पार पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कॉपर मार्केट में आए अचानक झटके ने भारतीय मेटल स्टॉक्स को मजबूती...

बिजनेस डेस्कः 26 नवंबर को Vedanta के शेयर की मजबूत शुरुआत देखने को मिली। स्टॉक पिछले बंद 504 रुपए के मुकाबले 507 रुपए पर खुला और थोड़ी ही देर में 512 रुपए के पार पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कॉपर मार्केट में आए अचानक झटके ने भारतीय मेटल स्टॉक्स को मजबूती दी है।

चीन की 2 मिलियन MT स्मेल्टिंग क्षमता पर रोक—ग्लोबल बाजार में बड़ा झटका

कॉपर के वैश्विक बाजार में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चीन ने पर्यावरण नियमों और ओवरकैपेसिटी की चिंताओं के चलते लगभग 2 मिलियन मेट्रिक टन कॉपर स्मेल्टिंग क्षमता को तुरंत प्रभाव से रोक दिया है। नए स्मेल्टिंग प्रोजेक्ट्स पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर उपभोक्ता और प्रोसेसर है, इसलिए इस कदम का असर सीधे ग्लोबल सप्लाई पर पड़ेगा।

सप्लाई कम → कीमतें ऊपर → माइनिंग कंपनियों को बड़ा फायदा

इससे Hindustan Copper और Vedanta जैसे भारतीय स्टॉक्स तुरंत फोकस में आ गए। क्योंकि जब चीन सप्लाई रोकता है, दुनिया कीमतें बढ़ने की तैयारी करती है।

चीन ने यह कदम क्यों उठाया?

विश्लेषकों के अनुसार, इसके पीछे कई प्रमुख कारण हैं....

  • पर्यावरणीय नियमों में सख्ती
  • ओवरकैपेसिटी का बढ़ता खतरा
  • बिजली लागत में बढ़ोतरी
  • लगातार गिरते मार्जिन

इन सभी कारणों की वजह से चीन ने स्मेल्टिंग क्षमता को नियंत्रित करने का फैसला लिया।

ग्लोबल प्रभाव—कॉपर की कीमतों में उछाल तय

  • इतनी बड़ी क्षमता बंद होने से ग्लोबल मार्केट में कॉपर सप्लाई काफी टाइट हो जाएगी।
  • सप्लाई घटने का सीधा असर—कॉपर कीमतों में तेज़ी।
  • इसका सबसे बड़ा लाभ माइनिंग और स्मेल्टिंग कंपनियों को मिलेगा, खासकर भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को, जहां कॉपर की मांग EVs और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के कारण लगातार बढ़ रही है।

भारत में किसको होगा सबसे बड़ा फायदा?

1️⃣ Hindustan Copper – सबसे बड़ा लाभार्थी

  • भारत की इकलौती वर्टिकली इंटीग्रेटेड कॉपर कंपनी
  • कीमतें बढ़ते ही सीधे मार्जिन सुधार
  • देश में बढ़ती EV और ग्रीन एनर्जी मांग कंपनी को अतिरिक्त सपोर्ट
  • चीन की कमी का सीधा लाभ भारतीय प्रोड्यूसर्स को

Hindustan Copper का पूरा बिजनेस मॉडल ग्लोबल कॉपर कीमतों से लिंक्ड है—कीमतें बढ़ीं तो कमाई में तेज़ उछाल तय है।

2️⃣ Vedanta – ग्लोबल कमोडिटी एक्सपोज़र से फायदा

भले ही कंपनी का ट्यूटिकोरिन कॉपर प्लांट बंद है, लेकिन Vedanta का मजबूत मल्टी-मेटल पोर्टफोलियो कंपनी को बड़ा फायदा दिला सकता है:

  • कॉपर कीमतें बढ़ने से कंसॉलिडेटेड प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार
  • Zinc–Aluminium–Silver में मजबूत एक्सपोज़र
  • मेटल सुपर-साइकिल कंपनी को अतिरिक्त सपोर्ट
  • कर्ज पुनर्गठन के दौर से गुजर रही कंपनी को राहत मिल सकती है

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!