स्ट्रीट फूड्स के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, अब Swiggy आप तक पहुंचाएगा आपका मन पसंद खाना

Edited By Updated: 06 Oct, 2020 11:44 AM

no need to leave home to eat street foods can order from swiggy

सड़क किनारे रेहड़ी पर खाना बेचने वालों (स्ट्रीट फूड वेंडर्स) को ऑनलाइन लाने के लिए सरकार ने एक अनोखी पहल की है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसके लिए फूड डिलिवरी ऐप स्विगी से हाथ मिलाया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत यह पहल की गई है।

बिजनेस डेस्कः सड़क किनारे रेहड़ी पर खाना बेचने वालों (स्ट्रीट फूड वेंडर्स) को ऑनलाइन लाने के लिए सरकार ने एक अनोखी पहल की है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसके लिए फूड डिलिवरी ऐप स्विगी से हाथ मिलाया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत यह पहल की गई है। इससे खोमचे वालों को बड़ा बाजार मिलेगा और अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। फिलहाल पांच शहरों अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।

PunjabKesari

पीएम स्वनिधि योजना के तहत इन पांच शहरों में 250 वेंडर इस प्रोग्राम से जुड़े हैं। साथ ही पीएम स्वनिधि डैशबोर्ड का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, 50 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को होगा फायदा। कोरोना काल में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अहम है। ऐसे में यह पहल शहरों में स्ट्रीट वेंडर्स को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए वरदान साबित हो सकती है। मंत्रालय इसके लिए सभी स्टेकहोल्डरों मसलन, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशंस, एफएसएसएआई, स्विगी और जीएसटी अधिकारियों के बीच समन्वय का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- ATM का इस्तेमाल करते समय इस बात का जरूर रखें ध्यान, वरना खाली हो सकता है खाता

कैसे की जाएगी मदद
स्ट्रीट वेंडर्स को पैन और एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन हासिल करने में मदद की जाएगी। साथ ही उन्हें टेक्नोलॉजी, मेन्यू डिजिटाइजेशन, कीमत, साफ-सफाई और पैकेजिंग के बेस्ट तरीकों से अवगत कराया जाएगा। अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो इस परियोजना को पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। मंत्रालय की इस पहल से ऑनलाइन फूड डिलीवरी के क्षेत्र में लोकप्रिय मंच स्विगी से स्ट्रीट फूड वेंडर न सिर्फ तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगे बल्कि उनकी आय के लिए बड़ा मार्ग प्रशस्त होगा।

PunjabKesari

पीएम स्वनिधि योजना
मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना 1 जून, 2020 से क्रियान्वित की है। इसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण देशबंदी से बुरी तरह प्रभावित हुए स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए सस्ते दर पर छोटे ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत 24 मार्च, 2020 से पहले शहरों में स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में काम करने वाले 50 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें- माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर केंद्र ने SC से कहा- ब्रिटेन में चल रही गुप्त कार्रवाई की जानकारी नहीं

10 हजार रुपए का लोन
इसके अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर अपना काम शुरू करने के लिए 10,000 रुपए का छोटा लोन ले सकते हैं, जिसे 1 वर्ष की अवधि में उन्हें वापस लौटाना होगा। समय पर, या समय से पहले भुगतान करने पर खाताधारक के खाते में 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज सब्सिडी तिमाही आधार पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के मध्यम से दी जाएगी। लोन के पहले भुगतान पर कोई जुर्माना नहीं होगा। यह योजना 1,200 रुपए तक के कैश बैक के रूप में प्रोत्साहन से डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ाव देती है।

PunjabKesari

कितने लोगों को मिल चुका है लोन
समय पर या समय से पहले लोन का भुगतान कर गली विक्रेता अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक ऋण की पात्रता हासिल कर सकते हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 4 अक्टूबर, 2020 तक 20 लाख से अधिक ऋण आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7.5 लाख से अधिक आवेदन मंजूर किए जा चुके हैं और 2.4 लाख से अधिक लोन वितरित किया जा चुके हैं।
 

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबरः अब स्टेशनों पर मिलेगा गरमागरम ताजा खाना, कोरोना के कारण लगी थी रोक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!