अब सरकारी उपक्रम भी जबरदस्त नकदी संकट में! BSNL सैलरी में करेगा कटौती

Edited By Pardeep,Updated: 15 Sep, 2019 06:13 AM

now government enterprises are also in a huge cash crisis

आर्थिक मंदी का असर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर भी देखने को मिल रहा है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार मंदी के कारण भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) और ङ्क्षहदुस्तान एयरोनॉटिक्स...

नई दिल्ली: आर्थिक मंदी का असर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर भी देखने को मिल रहा है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार मंदी के कारण भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को भुगतान किए जाने वाले लीव इनकैशमैंट को स्थगित कर दिया है। वहीं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने पिछले 2-3 साल से लीव इनकैशमैंट पर रोक लगा रखी है। 
PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार भेल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि मैन्युफैक्चरिंग ऑप्रेशंस चलाने के लिए उसे मौजूदा फंड का उपयुक्त तरीके से प्रयोग करना है। बाजार में मांग घटने का असर इन कम्पनियों के साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी सीधा देखने को मिल रहा है। 
PunjabKesari
खबर में भेल के प्रवक्ता गोपाल सुतार के हवाले से बताया गया कि कम्पनी ने लीव इनकैशमैंट को मितव्ययिता के उपाय के तहत स्थगित किया है। यह सिर्फ उन कर्मचारियों का रोका गया है जो अभी सर्विस में हैं। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को लीव इनकैशमैंट समेत पूरे वित्तीय लाभ का भुगतान किया जा रहा है। कम्पनी के प्रवक्ता ने कहा कि निकट भविष्य में हमें स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। नकदी संकट की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एच.ए.एल. को अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए बैंक से एडवांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। 
PunjabKesari
बीएसएनएल करेगा सैलरी में कटौती
वहीं बीएसएनएल ने भी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड लगाने के निर्धारित लक्ष्य से चूकने पर अधिकारियों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। यह जुर्माना सितम्बर माह की सैलरी से काटा जाएगा। सरकारी दूरसंचार कम्पनी का कहना है कि यदि कर्मचारी अगले महीने में अपना पिछला टार्गेट पूरा कर लेते हैं तो उनके वेतन से की गई कटौती को वापस कर दिया जाएगा। कोल इंडिया की एक सहायक साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कम्पनी के बोर्ड ने वरिष्ठ अधिकारियों के अगस्त की सैलरी से 25 प्रतिशत तक की कटौती जैसे कदम उठाने पर भी विचार किया है। हालांकि इस प्रस्ताव को बाद में खारिज कर दिया गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!