अब क्रेडिट कार्ड से दें घर का किराया, मिलेगा 1000 रुपए तक कैशबैक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Feb, 2021 05:19 PM

now pay house rent with credit card will get cashback up to 1000 rupees

अब किराए पर रहने वाले क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने घर का किराया दे सकेंगे। यह सुविधा पेटीएम (Paytm) ने अपने प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध कराई है। क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर पैसा तुरंत मकान मालिक के बैंक खाते में पहुंच जाएगा।

बिजनेस डेस्कः अब किराए पर रहने वाले क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने घर का किराया दे सकेंगे। यह सुविधा पेटीएम (Paytm) ने अपने प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध कराई है। क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर पैसा तुरंत मकान मालिक के बैंक खाते में पहुंच जाएगा। दरअसल डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अपने रेंट पेमेंट्स फीचर को विस्तार दिया है। कंपनी ने क्रेडिट कार्ड से घर के किराए के भुगतान पर 1000 रुपए के कैशबैक की घोषणा की है। हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक कमाने के अलावाए यूजर्स इससे क्रेडिट कार्ड के प्वाॅइंट्स भी जमा कर सकेंगे।

ऐसे कर सकेंगे भुगतान 
पेटीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मकान मालिक को क्रेडिट कार्ड से मकान का किराया देने के लिए यूजर्स को पेटीएम की होम स्क्रीन पर श्रिचार्ज एंड पे बिल्सश् सेक्शन में जाकर श्रेंट पेमेंटश् सिलेक्ट करना होगा। यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड से सीधे अपने मकान मालिक के बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। पेटीएम UPI, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग से भी मकान का किराया देने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न होए इसलिए यूजर्स को सिर्फ अपने मकान मालिक के बैंक अकाउंट की डिटेल डालनी होगी। इसके अलावा कोई अन्य डिटेल नहीं डालनी होगी। रेंट पेमेंट से संबंधित इनोवेटिव डैश बोर्ड सभी तरह के पेमेंट को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है। यह पेमेंट की तारीख याद दिलाता है और पेमेंट होने की कन्फर्मेशन तुरंत मकान मालिकों के पास भेज देता है।

जल्द जुड़ेंगे ये फीचर्स 
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र यादव ने कहा, 'हमारे देश में मकान का किराया किराएदारों के लिए एक निश्चित अवधि के बाद बार-बार किए जाने वाले सबसे बड़े खर्चों में से एक है। लॉन्‍च के कुछ महीनों के भीतर ही हमारा रेंट पेमेट फीचर पहले ही इस अनिश्चित समय में कैश फ्लो को बरकरार रखने में यूजर्स को सक्षम बना रहा है। यह यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड साइकिल के अनुसार किराया देने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सर्विस के विस्तार के साथ पेटीएम रेंट पेमेंट में मार्केट में नेतृत्व की स्थिति को बरकरार रखेगा। हम मार्च 2021 तक 300 करोड़ रुपये मूल्‍य का रेंट प्रोसेस करने की उम्मीद कर रहे हैं।'

पेटीएम देश भर में यूजर्स को एक निश्चित अवधि के बाद बार-बार होने वाले खर्चे, जैसे बिजली और पानी के बिलए क्रेडिट कार्ड के बिलों का बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बाद जल्द ही क्रेडिट कार्ड से महीने में होने वाले अन्य खर्चोंए जैसे बच्चों की ट्यूशन फीस और मेड या सर्वेंट की सैलरी का भी पेमेंट किया जा सकेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!