दिल्लीः ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए ओला ने बिजली वितरण कंपनियों से मिलाया हाथ

Edited By Pardeep,Updated: 25 Nov, 2019 09:15 PM

ola joins power distribution companies to set up e vehicle charging station

दिल्ली में ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के साथ करार...

नई दिल्लीः दिल्ली में ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के साथ करार किया।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने विज्ञप्ति में कहा कि इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत वह दोनों बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। इससे ई-वाहन को अपनाना आसान हो जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि ई-वाहन बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पूर्वी, मध्य, दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में स्थापित किए जाएंगे, जहां बीवाईपीएल और बीआरपीएल परिचालन करते हैं। ये स्टेशन परस्पर सहमति से पहचानी गई जगहों पर स्थापित किए जाएंगे। बिजली से चलने वाले वाहन (दो और तीन पहिया तथा ई-रिक्शा) इन स्टेशनों पर सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यह नई दिल्ली में अपने प्रकार का पहला अनुबंध है और शहर में ई-वाहन की स्वीकार्यता को गति देगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!