इंडिगो का खास ऑफरः एक टिकट बुक कराने पर मिलेंगी दो सीटे, जानें क्या है शर्त

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2020 01:28 PM

on this condition passengers will be able to book two tickets for themselves

कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोगों ने अपनी यात्राएं टाल दी हैं। ऐसे में इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक खास ऑफर शुरु किया है। इसमें जो यात्री प्लेन में अपनी ज्यादा सुरक्षा चाहते हैं वह एक के बजाय दो सीटें बुक कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोगों ने अपनी यात्राएं टाल दी हैं। ऐसे में इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक खास ऑफर शुरु किया है। इसमें जो यात्री प्लेन में अपनी ज्यादा सुरक्षा चाहते हैं वह एक के बजाय दो सीटें बुक कर सकते हैं।

PunjabKesari

24 जुलाई से शुरू हो रही यह योजना
कंपनी ने शुक्रवार को बताया, "एक के बदले दो सीट बुक करने वाले यात्रियों को दूसरी सीट के लिए टिकट की रकम का 25 फीसदी और चुकाना होगा।" इंडिगो की यह सर्विस 24 जुलाई से शुरू होगी।

PunjabKesari

इंडिगो ने कहा कि "6E डबल सीट" स्कीम का फायदा सिर्फ कंपनी की वेबसाइट के जरिए बुक की गई टिकटों पर ही मिलेगा। ट्रैवल पोर्टल और काउंटर से ली गई टिकट पर इसका फायदा नहीं मिलेगा।

दरअसल इंडिगो ने 20 जून से 28 जून के बीच 25,000 यात्रियों के बीच एक ऑनलाइन सर्वे किया था, जिसमें यात्रियों ने Social Distancing को लेकर सबसे बड़ी चिंता जताई थी। सर्वे में कहा गया कि 62 फीसदी लोगों ने Social Distancing को प्रमुख चिंता का विषय बताया।

PunjabKesari

अधिकारी संजय कुमार ने दिया बयान
इंडिगो के मुख्य रणनीति और आय अधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इस समय हवाई यात्रा सबसे सुरक्षित तरीका है, लेकिन हम ग्राहकों की सुरक्षा की भावनात्मक आवश्यकता को समझते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस तरह के अनुरोध मिल रहे थे और अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक यात्री के लिए दो सीटें बुक करने का विकल्प पेश करने में हमें खुशी है।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!